मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Paris Olympics 2024 Day 5: भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, भारत के नाम रहे ये मुकाबले

Paris Olympics 2024 Day 5: पेरिस ओलंपिक में बुधवार का दिन भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा है। हालांकि आज भारत (Paris Olympics 2024 Day 5) को कोई पदक नहीं मिला, लेकिन कई बड़े खिलाड़ी अगले दौर में प्रवेश कर गए।...
04:51 PM Jul 31, 2024 IST | Surya Soni

Paris Olympics 2024 Day 5: पेरिस ओलंपिक में बुधवार का दिन भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा है। हालांकि आज भारत (Paris Olympics 2024 Day 5) को कोई पदक नहीं मिला, लेकिन कई बड़े खिलाड़ी अगले दौर में प्रवेश कर गए। इसमें पीवी सिंधु से लेकर बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन का नाम शामिल रहा। सबसे पहले आज के दिन में भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शानदार जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उसके कुछ ही देर में लक्ष्य सेन ने भी जबरदस्त खेल प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

पीवी सिंधु ने प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह:

पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु से भी देश को पदक की काफी उम्मीद है। फिलहाल पीवी सिंधु अपने नाम के अनुरूप खेल प्रदर्शन दिखाते हुए लगातार दो जीत दर्ज कर चुकी है। बुधवार को खेले गए मुकाबले में पीवी सिंधु ने एस्टोनिया की कुउबा क्रिस्टिन को लगातार 2 सेटों में 21-5 और 21-10 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल जगह बना ली है।

लक्ष्य सेन का भी जबरदस्त प्रदर्शन:

बता दें पहले मुकाबले में पीवी सिंधु की जीत के बाद सभी को लक्ष्य सेन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी और उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया। आज के मुकाबले में भले ही उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही हो लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी की और जोनाथन क्रिस्टी को मात दी। लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल बैडमिंटन के ग्रुप मैच में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

बॉक्सिंग से भी भारत के लिए अच्छी खबर:

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता लवलीना बोर्गोहेन ने भी आज शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। 16वें राउंड के मुकाबले में लवलीना की सानिवा हॉफस्टेड से भिड़ंत हुई। 75 किग्रा वर्ग में लवलीना बोर्गोहेन की शानदार जीत हुई। लवलीना ने बॉक्सर सानिवा हॉफस्टेड को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अब देशवासियों को लवलीना से पेरिस ओलंपिक में पदक की उम्मीद बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें: 

Manu Bhaker Paris Olympics: ओलंपिक इतिहास में एक और रिकॉर्ड के करीब मनु भाकर, बन जाएंगी पहली भारतीय महिला खिलाड़ी

Paris Olympics 2024: सात्विकसाईराज रेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी का दूसरा राउंड मैच रद्द, इंडोनेशियाई जोड़ी से अगली चुनौती

Tags :
olympic games paris 2024 live updatesolympics 2024 liveolympics 2024 live newsolympics 2024 live updatesolympics games 2024 live updatesparis olympics 2024 liveparis olympics games 2024paris olympics games 2024 live

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article