मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Paris Olympics Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक के क्लोजिंग सेरेमनी पर भारतीय ध्वजवाहक बने मनु-श्रीजेश...

Paris Olympics Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 का सफर 16 दिनों के बाद खत्म हो गया। कई खट्टी-मीठी यादों के साथ करीब 10 हज़ार से ज्यादा एथलीट अपने-अपने देश रवाना हो गए। बता दें पेरिस ओलंप‍िक 2024 शानदार क्लोज‍िंग सेेरेमनी...
08:22 AM Aug 12, 2024 IST | Surya Soni

Paris Olympics Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 का सफर 16 दिनों के बाद खत्म हो गया। कई खट्टी-मीठी यादों के साथ करीब 10 हज़ार से ज्यादा एथलीट अपने-अपने देश रवाना हो गए। बता दें पेरिस ओलंप‍िक 2024 शानदार क्लोज‍िंग सेेरेमनी (Paris Olympics Closing Ceremony) के साथ खत्म हो गए हैं। पेरिस ओलंपिक के क्लोजिंग सेरेमनी पर भारतीय ध्वजवाहक मनु भाकर और हॉकी टीम के खिलाड़ी श्रीजेश बने। पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से शुरू हुए थे, जो 11 अगस्त की देर रात क्लोजिंग सेरेमनी के साथ खत्म हो गए हैं। अब अगला ओलंपिक साल 2028 में लॉस एंजिल्स में आयोजित होगा।

इस तरह खत्म हुआ पेरिस ओलंपिक:

बता दें ओलंपिक का इतिहास काफी सालों पुराना है। यह दुनिया का सबसे बड़ा खेल टूर्नामेंट होता है। जिसमें हज़ारों की संख्या में एथलीट भाग लेते हैं। ओलंपिक में भी कई तरह की परंपराओं का संचालन कई दशकों से होता आ रहा हैं। अब पेरिस ओलंपिक के क्लोजिंग सेरेमनी पर 22 साल के फ्रांस के तैराक लियोन माशॉन मशाल को लेकर स्टेज पर आए। ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक उनकी मशाल को बुझा दिया। इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक का समापन हो गया।

भारतीय ध्वजवाहक बने मनु-श्रीजेश...

पेरिस ओलंपिक भारत के लिए काफी ख़ास रहा है। हालांकि इस बार भारत को कोई गोल्ड मेडल नहीं मिला। लेकिन इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काबिले तारीफ़ रहा है। पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान मनु और श्रीजेश भारतीय ध्वजवाहक बने। मनु ने पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीते थे, वहीं श्रीजेश भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी है। इससे पहले मनु और श्रीजेश ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा की थी।

इस बार नहीं मिला एक भी गोल्ड मेडल:

इस बार भारतीय एथलीट ने टोक्यो ओलंपिक की तरह बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन मेडल उतने हासिल नहीं होने का मलाल जरूर होगा। बता दें भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल 117 एथलीट्स ने हिस्सा लिया और कुल 6 पदक जीते। भारत की झोली में एक मात्र सिल्वर मेडल भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने दिलाया। उसके अलावा पांच ब्रॉन्ज़ मेडल हिस्से में आए। बता दें भारत ने टोक्यो ओलंपिक में 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।

यह भी पढ़ें: Vivek Sagar Prasad Biography: फटे जूते, टूटी हॉकी स्टिक से की प्रैक्टिस, देश को दिलाया कांस्य पदक तो सरकार ने दिए एक करोड़ रुपए

Tags :
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony HighligtsParis Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE UpdateWhen does Paris 2024 Olympics Closing Ceremony start in IndiaWhere to watch the Paris 2024 Olympics Closing Ceremony live in India

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article