मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Paris Olympics 2024 Day 11: नीरज चोपड़ा का बड़ा कमाल, 89.34 मीटर भाला फेंक बनाई फाइनल में जगह

Paris Olympics 2024 Day 11: पूरे देश की ओलंपिक के जिस इवेंट पर निगाहें थी उसमें भारत को सफलता हाथ लगी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के मुकाबले की। मंगलवार को नीरज चोपड़ा...
04:00 PM Aug 06, 2024 IST | Akbar Mansuri

Paris Olympics 2024 Day 11: पूरे देश की ओलंपिक के जिस इवेंट पर निगाहें थी उसमें भारत को सफलता हाथ लगी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के मुकाबले की। मंगलवार को नीरज चोपड़ा ने जेवल‍िन थ्रो में बड़ा कमाल करते हुए फाइनल में जगह बना ली। इस मुकाबले में नीरज ने अपने पहला ही थ्रो 89.34 मीटर की दूरी पर फेंका। उनका ये इस सीजन का बेस्ट थ्रो हो गया है। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने 87.58 मीटर दूरी पर थ्रो फेंका था।

नीरज चोपड़ा का बड़ा कमाल:

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में देश का मान बढ़ाने वाले नीरज चोपड़ा एक बार फिर अपने पुराने रंग में नज़र आए। नीरज ने मंगलवार को बड़ा कमाल करते हुए अपने पहले ही थ्रो में फाइनल में जगह बना ली। उन्होंने फाइनल में प्रवेश के लिए क्वालीफाई से काफी आगे थ्रो फेंका। बता दें नीरज का पहला ही थ्रो 89.34 मीटर की दूरी पर जाकर रूका। इसके साथ ही उन्होंने फाइनल के ल‍िए क्वाल‍िफाई कर ल‍िया है। यह उनका इस सीजन का सबसे अच्छा प्रदर्शन हो गया है।

8 अगस्त को होगा फाइनल:

जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीता था। पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने अपने पीछे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 89.34 मीटर का थ्रो फेंक फाइनल में जगह बनाई। अब नीरज चोपड़ा के पास दूसरा ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने का शानदार मौका है। पेरिस ओलंपिक में जेवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला 8 अगस्त को खेला जाएगा। फाइनल में भी नीरज सबसे मजबूत खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।

क‍िशोर जेना ने किया निराश:

भारत के लिए दो एथलीट जेवल‍िन थ्रो में हिस्सा लेने पेरिस गए थे। इसमें एक नाम नीरज चोपड़ा का सब जानते हैं। लेकिन दूसरे नाम क‍िशोर जेना से ज्यादा लोग परिचित नहीं थे। लेकिन किशोर ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पेरिस ओलंपिक में जगह बनाई थी। फाइनल में पहुंचने के ल‍िए 84 मीटर भाला फेंकना अन‍िवार्य था या क्वाल‍िफाइंग के टॉप 12 जगह बनाने का न‍ियम है। क‍िशोर जेना ऐसा करने से नाकाम रह गए।

यह भी पढ़ें: 

Paris Olympics 2024 Day 11: विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, ओलंपिक गोल्ड मेडल‍िस्ट को हरा किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

Avinash Sable final: आविनाश साबले का ख़ास कीर्तिमान, पहली बार स्टीपलचेज के फाइनल में बनाई जगह

Paris Olympics 2024 Day 11: 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा का दिखेगा एक्शन, भारतीय हॉकी टीम का सेमीफाइनल आज

Tags :
Neeraj ChopraNeeraj Chopra javelin throwNeeraj Chopra newsNeeraj Chopra paris olympicsNeeraj Chopra throwनीरज चोपड़ानीरज चोपड़ा ओलंपिकनीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article