मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Paris Olympics 2024 Day 11: विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, ओलंपिक गोल्ड मेडल‍िस्ट को हरा किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

Paris Olympics 2024 Day 11: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) से बड़ी खबर सामने आ रही है। रेसलिंग में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने पहले ही मुकाबले में परचम लहरा दिया है। विनेश का राउंड 16 के मुकाबले...
03:34 PM Aug 06, 2024 IST | Akbar Mansuri

Paris Olympics 2024 Day 11: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) से बड़ी खबर सामने आ रही है। रेसलिंग में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने पहले ही मुकाबले में परचम लहरा दिया है। विनेश का राउंड 16 के मुकाबले में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन जापान की यूई सुसाकी से मुकाबला हुआ। सुसाकी ने पहले प्रयास में विनेश को पछाड़कर 1-0 से बढ़त बना ली थी, लेकिन अंतिम क्षणों में विनेश ने बाजी पलट दी। उन्होंने एक ही दांव से ओलंपिक गोल्ड मेडल‍िस्ट यूई सुसाकी को पछाड़ दिया।

विनेश फोगाट ने रचा इतिहास:

बता दें कि विनेश फोगाट के सामने पहले ही मुकाबले में 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन से सामना हुआ। इस मुकाबले में शुरू में विनेश पिछड़ गई। लेकिन बाद में विनेश ने जोरदार वापसी करते हुए वर्ल्ड चैंपियन यूई सुसाकी को 3-2 से हरा दिया। यह पहला ही मौका है जब यूई सुसाकी को हार का सामना करना पड़ा है। व‍िनेश ने इस जीत के साथ अब क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं विनेश:

विनेश के सामने इस मुकाबले में चुनौती कम नहीं थी। उनके सामने रेसलिंग की दुनिया की वर्ल्ड नंबर-1 एथलीट यूई सुसाकी थी। इस महिला पहलवान के सामने आज तक कोई नहीं जीत पाया। पिछले ओलंपिक में भी यूई सुसाकी ने गोल्ड मेडल जीता। लेकिन विनेश ने असंभव को संभव करते हुए वर्ल्ड नंबर-1 महिला पहलवान यूई सुसाकी को मात दी। अब विनेश का कुछ देर बाद क्वार्टर फाइनल मुकाबला होगा।

नीरज चोपड़ा दिखाएंगे जलवा:

पेरिस ओलंपिक में आज भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा अपना जलवा दिखाएंगे। इस बार भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा के अलावा किशोर जेना भी शामिल है। नीरज चोपड़ा का मैच दोपहर 3:20 बजे से शुरू होगा। देश को नीरज से एक बार फिर टोक्यो ओलंपिक जैसे प्रदर्शन की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: 

Avinash Sable final: आविनाश साबले का ख़ास कीर्तिमान, पहली बार स्टीपलचेज के फाइनल में बनाई जगह

Paris Olympics 2024 Day 11: 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा का दिखेगा एक्शन, भारतीय हॉकी टीम का सेमीफाइनल आज

Tags :
Vinesh PhogatVinesh Phogat LiveVinesh Phogat vs Yui Susaki Live ScoreVinesh Phogat vs Yui Susaki live updatesVinesh Phogat vs Yui Susaki WrestlingVinesh Phogat Wrestling LiveWomens Wrestling Live Score UpdatesYui Susaki

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article