मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Paris Olympics 2024: पूर्व ओलंपियन अभिनव बिंद्रा ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित, इस खास क्लब में बनाई जगह

Paris Olympics 2024: पूर्व ओलंपियन अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra) ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक (Beijing Olympics) में निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया था। इसके बाद भी वह निरंतर खेलों के विकास में अपना योगदान दे रहे...
10:52 AM Aug 11, 2024 IST | Akbar Mansuri

Paris Olympics 2024: पूर्व ओलंपियन अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra) ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक (Beijing Olympics) में निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया था। इसके बाद भी वह निरंतर खेलों के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। उनके द्वारा खेलों में दिए गए योगदान को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) ने उन्हें ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया है। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

आईओसी का सर्वोच्च सम्मान है ओलंपिक ऑर्डर

पेरिस में आयोजित हुए सम्मान समारोह में उन्हें यह पुरस्कार दिया गया। ओलंपिक ऑर्डर आईओसी द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है, जो ओलंपिक आंदोलन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है। भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा को पेरिस में IOC के 142वें सत्र में इस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया।

सम्मान मिलने पर क्या बोले बिंद्रा?

ओलंपिक ऑर्डर मिलने के बाद बिंद्रा ने कहा, "यह सम्मान केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि दृढ़ता और समर्पण की भावना का प्रमाण है जो खेल हम सभी में पैदा करते हैं। आईओसी द्वारा मान्यता प्राप्त करने पर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इसे उन सभी एथलीटों और खेल प्रेमियों को समर्पित करता हूं जो ओलंपिक आदर्शों को बनाए रखने का प्रयास करते हैं।"

भारत के पहले व्यक्तिगत गोल्ड मेडलिस्ट हैं बिंद्रा

अभिनव बिंद्रा ने वर्ष 2008 में आयोजित हुए बीजिंग ओलंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। वह ओलंपिक में व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। उन्हें एयर राइफल शूटिंग में विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय होने का गौरव भी प्राप्त है।

बिंद्रा ने खेलों से संन्यास के बाद अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन ट्रस्ट (Abhinav Bindra Foundation Trust) की स्थापना की। यह एक गैर लाभकारी संगठन है जो अत्याधुनिक खेल विज्ञान प्रौद्योगिकी के माध्यम से भारत में जमीनी स्तर के एथलीटों को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं। इस ट्रस्ट का उद्देश्य भारतीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा से अवगत करवाकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है।

यह भी पढ़ें:

Vivek Sagar Prasad Biography: फटे जूते, टूटी हॉकी स्टिक से की प्रैक्टिस, देश को दिलाया कांस्य पदक तो सरकार ने दिए एक करोड़ रुपए

Paris 2024 Olympics: पेरिस ओलंपिक में खत्म हुआ भारत का सफर, इस बार नहीं मिला एक भी गोल्ड मेडल

Tags :
Abhinav BindraAbhinav Bindra Foundation TrustBeijing OlympicsInternational Olympic CommitteeOlympic Orderparis olympicsParis olympics 2024अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समितिअभिनव बिंद्राअभिनव बिंद्रा फाउंडेशन ट्रस्टओलंपिक ऑर्डरपेरिस ओलंपिकपेरिस ओलंपिक 2024बीजिंग ओलंपिक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article