Paris Olympics 2024: लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में विक्टर एक्सेलसन से हारे, पदक की उम्मीद अब भी जिंदा
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में रविवार का दिन भारत के लिए निराशा भरा रहा। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में हार गए। लक्ष्य को अंतिम चार के मुकाबले में विक्टर एक्सेलसन (Viktor Axelsen) ने शिकस्त दी। इसके साथ ही लक्ष्य का ओलंपिक में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतने का सपना अधूरा ही रह गया। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
54 मिनट में मुकाबला हारे लक्ष्य
2021 में आयोजित हुई बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले 22 वर्षीय खिलाड़ी लक्ष्य को डेनमार्क के स्टार खिलाड़ी विक्टर ने लगभग एकतरफा अंदाज में हरा दिया। 54 मिनट तक चले मुकाबले में विक्टर ने लक्ष्य को 22-20, 21-14 से हरा दिया। विक्टर ने अपने अनुभव के बलबूते इस बड़े मुकाबले को जीतकर फाइनल का टिकट कटाया।
लक्ष्य के पास अब भी खास उपलब्धि हासिल करने का मौका
सेन के पास ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर बनने का एक और मौका होगा। वह तीसरे स्थान और कांस्य पदक के प्लेऑफ में मलेशिया के ली जी जिया के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे। यह मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। भारत ने बैडमिंटन में कभी भी ओलंपिक में स्वर्ण पदक नहीं जीता है। पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक और टोक्यो ओलंपिक में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता था।
विक्टर फाइनल में विटिडसर्न से भिड़ेंगे
विक्टर बैडमिंटन में लंबे वक्त से अपनी बादशाहत को बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था और इस बार भी वह स्वर्ण के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। विक्टर पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। विक्टर के अनुभव और तकनीक को देखते हुए उनका पलड़ा भारी माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024: भारत की झोली में आते-आते रह गया चौथा पदक, मनु भाकर फाइनल में 1 अंक से चूकी