Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता कांस्य पदक

Paris Olympics 2024: युवा भारतीय शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में इतिहास रच दिया है। भाकर ने रविवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतकर पूरे...
paris olympics 2024  मनु भाकर ने रचा इतिहास  10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता कांस्य पदक

Paris Olympics 2024: युवा भारतीय शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में इतिहास रच दिया है। भाकर ने रविवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतकर पूरे देश को गर्व करने का मौका दे दिया। रविवार को फाइनल राउंड में भाकर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। यह पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला पदक है। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

फाइनल में कैसा रहा भाकर का प्रदर्शन?

भाकर ने रविवार को फाइनल राउंड में अपने हुनर का अच्छा प्रदर्शन किया। इस राउंड में उन्होंने 221.7 अंक बटोरते हुए पदक पर कब्जा सुनिश्चित किया। भाकर की उपलब्धि इसलिए भी विशेष हो जाती है क्योंकि शूटिंग में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला शूटर बन गई हैं। इसके अलावा पूरे 12 साल बाद शूटिंग में भारत को कोई पदक मिला है। इससे पूर्व साल 2012 में भारत ने इस खेल में पदक जीता था।


कोरियन खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण और रजत पदक

भाकर ने पूरे स्पर्धा के दौरान शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल राउंड में पिछड़ने के चलते वह स्वर्ण या रजत पदक जीतने से चूक गईं। 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कोरियन खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। इस स्पर्धा का स्वर्ण और रजत पदक देश के हिस्से में गया। ओह ये जिन ने 243.2 अंक के साथ स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। इसी तरह उनकी हमवतन किम येजी ने 241.3 अंकों के साथ रजत पदक जीत लिया।

कौन हैं मनु भाकर?

भाकर का जन्म हरियाणा के झज्जर के गोरिया गांव में पैदा हुई थीं। 21 साल की भाकर शूटिंग से पहले कराटे, थांग टा, टांता, स्केटिंग, स्वीमिंग और टेनिस में अपना हाथ आजमा चुकी हैं। उन्होंने स्केटिंग में स्टेट मेडल भी जीता है। वहीं, वह स्कूल के दिनों में स्वीमिंग और टेनिस भी खेला करती थीं।

भाकर के पिता का नाम राम किशन है और वह मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं। उनकी मां एक शिक्षिका हैं। भाकर को अपने जमाने के दिग्गज शूटर रहे यशपाल राणा ने शूटिंग के गुर सिखाए हैं। गुरु का आशीर्वाद और सही गाइडेंस ही है कि वे अपना टेलेंट आज पूरी दुनिया में दिखा पा रही हैं। भाकर के प्रैक्टिस का अंदाज अलग है। वे म्यूजिक सुनते हुए शूटिंग की प्रैक्टिस करती हैं।

यह भी पढ़ें: 

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन भारतीय इन स्पर्धाओं में लेंगे भाग, देखिए पूरा कार्यक्रम

Paris Olympics 2024 में भारत को झटका, 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग से टीम बाहर

Tags :

.