मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Paris Olympics 2024: रंगारंग कार्यक्रम के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू, पीवी सिंधु और शरत कमल ने किया भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व

Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओपनिंग सेरेमनी के साथ 33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों का आगाज हो चुका है। ओलंपिक के इतिहास में राष्ट्रों की परेड पहली बार स्टेडियम की जगह पर नदी में कराई गई। सीन नदी...
08:37 AM Jul 27, 2024 IST | Amit Jha

Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओपनिंग सेरेमनी के साथ 33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों का आगाज हो चुका है। ओलंपिक के इतिहास में राष्ट्रों की परेड पहली बार स्टेडियम की जगह पर नदी में कराई गई। सीन नदी पर आयोजित ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में 6 किलोमीटर का लंबा रूट रखा गया।

सबसे पहले ग्रीस एथलीट्स की परेड

ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में पेरिस की सीन नदी पर राष्ट्रों की परेड में सबसे पहले ग्रीस के एथलीट्स नाव पर सवार होकर आए। मेजबान के रूप में फ्रांस की बारी सबसे अंत में आई। ओपनिंग सेरेमनी में अमेरिकी दल ने ग्रीस के बाद दूसरे नंबर पर परेड किया। क्योंकि, 2024 ओलंपिक की मेजबानी लॉस एंजिल्स करने वाला है।

पीवी सिंधु और शरत कमल ने भारतीय दल का नेतृत्व किया

ओपनिंग सेरेमनी में नाव पर सवार भारतीय एथलीट्स भी हाई जोश में दिखाई दिए। ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का नेतृत्व स्टार भारतीय बैडमिंटन पीवी सिंधु और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने की। पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने गए 117 भारतीय एथलीट्स में से 78 एथलीट्स ने ओपनिंग सेरेमनी की परेड में शिरकत की।

ओपनिंग सेरेमनी में लेडी गागा

करीब चार घंटे चली पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में लेडी गागा, आया नाकामुका जैसे बेहतरीन कलाकार ने अपनी परफॉरमेंस के जरिए कार्यक्रम चार चांद लगा दिए। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान एक मिस्टीरियस मैन ओलंपिक मशाल के साथ नजर आया। मिस्टीरियस मैन ओपनिंग सेरेमनी में आकर्षण का केंद्र रहा।

भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला

ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी संपन्न होने के बाद आज ( शुक्रवार, 27 जुलाई को) पहले दिन कई भारतीय एथलीट्स पर देश की निगाहें टिकी हुई है। एथलीट्स के अलावा भारतीय हॉकी टीम भी अपने अभियान का आगाज करने वाली है। भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम से होगा। भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल हासिल की थी।

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: ओलंपिक इतिहास के 5 सबसे सफल एथलीट्स के बारे में जानिए...

ये भी पढ़ें: Paris olympics full schedule: पेरिस ओलंपिक का पूरा शेड्यूल, जानें भारतीय खिलाड़ियों के कब होंगे मुकाबले...

Tags :
Indian Contingentolympics 2024opening ceremonyparis olympicsParis olympics 2024 hindi newsParis olympics 2024 latest newsParis Olympics 2024 Newsparis olympics 2024 opening ceremonypv sindhusharath kamal

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article