मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, लिखा- ''इस उपलब्धि को पीढ़ियां याद रखेंगी''

Paris Olympics: भारतीय हॉकी टीम का दबदबा पेरिस ओलंपिक में आज भी जारी रहा। भले ही सेमीफाइनल में भारतीय टीम को कड़े मुकाबले के बाद हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन ब्रॉन्ज़ मेडल के मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने...
09:11 PM Aug 08, 2024 IST | Surya Soni

Paris Olympics: भारतीय हॉकी टीम का दबदबा पेरिस ओलंपिक में आज भी जारी रहा। भले ही सेमीफाइनल में भारतीय टीम को कड़े मुकाबले के बाद हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन ब्रॉन्ज़ मेडल के मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने स्पेन जैसी मजबूत टीम को हरा दिया। ओलंपिक (Paris Olympics) इतिहास में यह दूसरा मौका था जब भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दो ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किए। भारत की इस शानदार जीत पर पीएम मोदी ने भी बधाई दी।

दिग्गज नेताओं ने दी टीम को बधाई:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से देश की कमान संभाली है तब से खेल में भी काफी सुधार हुआ है। अब भारतीय खिलाड़ी विदेशी धरती पर बड़े-बड़े टूर्नामेंट में अपना दमखम दिखा रहे हैं। मोदी सरकार ने हमेशा ही खेल को काफी बढ़ावा दिया। हॉकी टीम की इस जीत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए टीम को बधाई दी। पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी बधाई देते हुए टीम का हौसला बढ़ाया।

इस उपलब्धि को पीढ़ियां याद रखेंगी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि "यह एक ऐसी उपलब्धि जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। यह और भी खास है क्योंकि यह ओलंपिक में उनका लगातार दूसरा मेडल है। हर भारतीय का हॉकी से भावनात्मक जुड़ाव है और यह उपलब्धि हमारे देश के युवाओं के बीच इस खेल को और भी लोकप्रिय बनाएगी।"

52 साल बाद भारत ने किया ये कारनामा:

हॉकी में भारतीय टीम ने लगातार दूसरे ओलंपिक में भी ब्रॉन्ज़ मेडल जीत लिया। ओलंपिक के इतिहास में भारतीय टीम ने करीब पांच दशक बाद ये कीर्तिमान हासिल किया। इससे पहले साल 1968 ओलंपिक और 1972 ओलंपिक में भारत ने लगातार दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। अब 52 साल बाद भारतीय टीम ने एक बार फिर ये इतिहास दोहरा दिया।

यह भी पढ़ें: 

Vinesh Phogat News: विनेश फोगट के मुद्दे पर विपक्ष का राज्यसभा में हंगामा, सांसदों ने किया वाकआउट, सभापति भी बाहर निकले

Vinesh Phogat: मैं हार गई मां, मुझे माफ करना, अलविदा कुश्ती- विनेश फोगाट

Tags :
hockey india won bronze medalindian hockey bronze medal Matchindian hockey team won bronze medalParis olympics 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article