Paris Olympics 2024 में भारत को झटका, 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग से टीम बाहर

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू हो गया है। आज (शनिवार, 27 जुलाई को) अर्जुन बाबूता-रमिता जिंदल और संदीप सिंह-एलावेनिल वलारिवन ने शूटिंग में हिस्सा लिया। ओलंपिक के पहले दिन भारत के लिए शूटिंग की 10 मीटर एयर राइफल...
paris olympics 2024 में भारत को झटका  10 मीटर एयर राइफल शूटिंग से टीम बाहर

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू हो गया है। आज (शनिवार, 27 जुलाई को) अर्जुन बाबूता-रमिता जिंदल और संदीप सिंह-एलावेनिल वलारिवन ने शूटिंग में हिस्सा लिया। ओलंपिक के पहले दिन भारत के लिए शूटिंग की 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम में बुरी खबर सामने आई है। इलावेनिल वलारिवन और संदीप सिंह की जोड़ी फाइनल में जगह नहीं बना पाई। भारतीय टीम इस मुकाबले में 12वें स्थान पर रही। इसके अलावा रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता की जोड़ी छठे स्थान पर रही। यह जोड़ी में टॉप-4 में जगह नहीं बना पाई।

ओलंपिक में  10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड के फाइनल से इंडिया बाहर

रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता की जोड़ी पेरिस ओलंपिक में  10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड मुकाबले में छठे स्थान पर रही। इस तरह से रमिता और अर्जुन की जोड़ी 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम मेडल राउंड के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई। दोनों निशानेबाजों की जोड़ी ने 30 शॉट्स की श्रृंखला में कुल 628.7 अंक हासिल किए।

इसी तरह से इलावेनिल वलारिवन और संदीप सिंह की जोड़ी फाइनल में जगह बनाने में असफल रही और 626.3 के स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रही। इस मुकाबले में रमिता और अर्जुन बाबूता की भारतीय जोड़ी छठे स्थान पर रही। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड मुकाबले में केवल शीर्ष-4 टीमें ही मेडल राउंड के लिए क्वालीफाई हुईं।

शूटिंग में आज होने वाले अन्य इवेंट

सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा की जोड़ी भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से 10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में उतरने वाली वाली। इसके अलावा शाम 4 बजे मनु भाकर और रिदम सांगवान की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम इवेंट के क्वालिफिकेशन में उतरेगी।

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: रंगारंग कार्यक्रम के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू, पीवी सिंधु और शरत कमल ने किया भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में आज इन खेलों में भाग लेंगे भारतीय खिलाड़ी, देखिए पूरा कार्यक्रम

Tags :

.