मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक में लगी मेडल्स की झड़ी, सचिन सरजेराव ने दिलाया 21वां पदक

Paris Paralympics 2024: पेरिस में चल रहे पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं। पेरिस पैरालंपिक के सातवें दिन (Paris Paralympics 2024) भी भारतीय एथलीट अपना जलवा दिखा रहे हैं। सातवें दिन की शुरुआत शॉट...
03:57 PM Sep 04, 2024 IST | Akbar Mansuri

Paris Paralympics 2024: पेरिस में चल रहे पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं। पेरिस पैरालंपिक के सातवें दिन (Paris Paralympics 2024) भी भारतीय एथलीट अपना जलवा दिखा रहे हैं। सातवें दिन की शुरुआत शॉट पुट में पदक से हुई। भारत के लिए इस इवेंट में सचिन सरजेराव ने F46 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया। भारत के खाते में इस पदक के साथ अब कुल 21 पदक हो गए हैं।

सचिन सरजेराव ने जीता सिल्वर पदक:

इस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा हैं। शॉट पुट में में भारत के लिए तीन खिलाड़ी पदक की रेस में थे, लेकिन सचिन सरजेराव ने दूसरे प्रयास में 16.32 मीटर का थ्रो कर अपना सिल्वर मेडल पक्का किया। इस इवेंट में सचिन गोल्ड मेडल से मामूली अंतर से चूक गए। बता दें कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने जीता। स्टीवर्ट का बेस्ट थ्रो 16.38 मीटर रहा। जबकि कांस्य पदक क्रोएशिया के बाकोविक लुका के खाते में गया।

पैरालंपिक में छठा दिन रहा बेहद ख़ास:

पैरालंपिक में छठा दिन भारत के लिए काफी ख़ास रहा हैं। एक दिन में भारत की झोली में पदक आ गए। महिलाओं की 400 मीटर टी-20 दौड़ में दीप्ति जीवनजी ने कांस्य पदक छठे दिन पहला मेडल दिलाया। इसके बाद भाला फेंक में अजीत सिंह ने सिल्वर मेडल जीता। जबकि इसी इवेंट मन सूंदर सिंह गुर्जर ने कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया। वहीं पुरुषों की ऊंची कूद में शरद कुमार ने रजत पदक और मरियप्पन ने कांस्य अपने नाम किया।

मेडल टेली में 19वें स्थान पर पहुंचा भारत:

पेरिस पैरालंपिक 2024 में 21 मेडल के साथ ही भारत अब मेडल टेली में 19वें नंबर पर पहुंच गया है। 117 मेडल के साथ चीन अभी पहले, 63 मेडल के जीतकर ब्रिटेन दूसरे स्थान पर, 56 मेडल के साथ अमेरिका तीसरे, 49 पदक के साथ ब्राजील चौथे और 39 मेडल के साथ फ्रांस 5वें पायदान पर है।

ये भी पढ़ें: IPL 2025 से जुड़ी बड़ी खबर, मुंबई इंडियंस में ही बने रहेंगे सूर्यकुमार यादव!

Tags :
Harvinder Singh ParalympicsIndia at ParalympicsIndian paralympic athleteMen Shot PutParalympics Liveparis paralympicsparis paralympics 2024Paris Paralympics India starsParis Paralympics liveParis Paralympics ScoresParis Paralympics Updatessachin khilariSachin Khilari ParalympicsSachin Sarjerao KhilariWho is sachin khilari

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article