मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Paris Paralympics 2024: भारतीय एथलीट्स का दबदबा, अब तक 6 गोल्ड मेडल किए अपने नाम

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स का दबदबा आठवें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को भी भारत (Paris Paralympics 2024) के खाते में गोल्ड मेडल आ गया। पैरालंपिक में पुरुषों की हाई जंप इवेंट में पैरा-एथलीट प्रवीण...
09:05 AM Sep 07, 2024 IST | Akbar Mansuri

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स का दबदबा आठवें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को भी भारत (Paris Paralympics 2024) के खाते में गोल्ड मेडल आ गया। पैरालंपिक में पुरुषों की हाई जंप इवेंट में पैरा-एथलीट प्रवीण कुमार ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। यह पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का छठा स्वर्ण पदक हो गया है। इसके साथ ही गोल्ड मेडल में भारतीय एथलीट्स ने टोक्यो पैरा ओलंपिक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

प्रवीण ने जीता गोल्ड मेडल:

भारतीय एथलीट्स ने इस पैरालंपिक के कई इवेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसमें प्रवीण कुमार ने बेस्ट जम्प के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। उन्होंने इस स्पर्धा में यूएसए और उजबेकिस्तान के पर एथलीट को पछाड़ा। बता दें प्रवीण ने 2.08 मीटर की बेस्ट जंप के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। जबकि यूएसए के डेरेक लॉकिडेंट ने सिल्वर और उजबेकिस्तान के टेमुरबेक गियाजोव ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। प्रवीण के गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही देशभर में ख़ुशी की लहर देखने को मिली।

भारत के पदकों की संख्या अब 26 पहुंची:

इस बार पेरिस पैरालंपिक में भारतीय एथलीट्स का काबिले तारीफ़ प्रदर्शन देखने को मिला है। शुक्रवार को भारत के प्रवीण कुमार ने इतिहास रचते हुए बेस्ट जंप में गोल्ड मेडल हासिल किया। इस मेडल के साथ पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के मेडल्स की कुल संख्या 26 तक पहुंच गई है। इसमें 6 गोल्ड, 8 स‍िल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। मेडल टेली में भारत अभी 14वें स्थान पर बना हुआ है। अभी भारत को पदक मिलने की संभावना बनी हुई है।

पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पैरा एथलीट्स:

1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
2. नितेश कुमार (बैडमिंटन)- गोल्ड मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL3)
3. सुमित अंतिल (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (एफ 64 वर्ग)
4. हरविंदर सिंह (तीरंदाजी)- गोल्ड मेडल, मेन्स इंडिविजुअल रिकर्व ओपन
5. धर्मबीर (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स क्लब थ्रो (F51)
6. प्रवीण कुमार (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स हाई जंप (T44)

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक

Tags :
Paralympic medalparis paralympicsparis paralympics 2024paris paralympics india medal tallyparis paralympics updatepraveen kumarpraveen kumar gold medalpraveen kumar high jumppraveen kumar won a gold medalwho is praveen kumar

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article