मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Paris Paralympics 2024: प्रीति पाल ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया दूसरा मेडल

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स का शानदार प्रदर्शन जारी है। पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics 2024) के चौथे दिन भी भारत के हिस्से में एक मेडल आ गया। यह मेडल 200 मीटर रेस में प्रीति पाल ने...
07:26 AM Sep 02, 2024 IST | Akbar Mansuri

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स का शानदार प्रदर्शन जारी है। पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics 2024) के चौथे दिन भी भारत के हिस्से में एक मेडल आ गया। यह मेडल 200 मीटर रेस में प्रीति पाल ने जीता। बता दें प्रीति पाल ने महिला 200 मीटर रेस (T35) इवेंट में तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया। प्रीति पाल ने अपनी इस रेस को पूरा करने के लिए 30.01 सेकंड का समय लिया। इससे पहले पेरिस पैरालंपिक के दूसरे दिन भी प्रीति पाल ने देश को एक मेडल दिलाया।

प्रीति पाल ने रचा इतिहास:

प्रीति पाल ने इस पैरालंपिक में दो मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है। इस इवेंट में पहली बार भारत को पैरालंपिक में मेडल मिला है। महिलाओं के इस इवेंट में प्रीति अब तक दो मेडल अपने नाम कर चुकी है। पहले उन्होंने 100 मीटर रेस में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। अब 100 मीटर रेस में भी ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया। पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकों की संख्या अब 7 हो गई है।

अब तक सात मेडल भारत के नाम:

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स भारत के एथलीट जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। पेरिस पैरालंपिक के दूसरे दिन भारत को एक साथ चार मेडल मिले थे। अवनि लखेरा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। उसके बाद मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया था। निशानेबाज मनीष नरवाल ने भारत को चौथा मेडल दिलाया। जबकि प्रीति पाल ने भारत को दो मेडल दिलाए हैं। पैरालंपिक में 24 साल के निषाद कुमार ने हाई जंप (पुरुष वर्ग) टी47 प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है।

पेरिस पैरालंपिक में भारत के पदक इस प्रकार:-

1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल
2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल
3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स- 100 मीटर रेस)- ब्रॉन्ज मेडल
4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल
5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल
6. प्रीति पाल (एथलेटिक्स - 200 मीटर रेस)- ब्रॉन्ज मेडल
7. निषाद कुमार (एथलेटिक्स- हाई जंप)- सिल्वर मेडल

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में लगा झटका, मुश्फीकुर रहीम हुए चोटिल

Tags :
paris paralympicsparis paralympics 2024Paris Paralympics 2024 hindi newsParis Paralympics 2024 medalparis paralympics 2024 newsparis Paralympics Shootingparis paris paralympicsPreethi PalPreethi Pal win bronzewho is Preethi Palपेरिस पैरालंपिकप्रीति पाल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article