मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, पैट कमिंस चोट के कारण हुए बाहर

Champions Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम की चिंता उनके चोटिल खिलाड़ियों ने बढ़ा दी है। हाल ही में उनके स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श के टूर्नामेंट से...
03:18 PM Feb 05, 2025 IST | Akbar Mansuri

Champions Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम की चिंता उनके चोटिल खिलाड़ियों ने बढ़ा दी है। हाल ही में उनके स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श के टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर सामने आई थी। लेकिन इससे भी बड़ा झटका ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर लगा है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस का टूर्नामेंट (Champions Trophy) से बाहर होना लगभग तय हो गया है। टखने की समस्या के कारण पैट कमिंस चैम्पियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बना पाएंगे।

कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने किया खुलासा

बता दें भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस को टखने में चोट लग गई थी। उसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। अब उनकी चोट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि टखने की समस्या के कारण पैट कमिंस के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना बहुत कम है।

चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान पैट कमिंस टखने की चोट के कारण आगामी आईसीसी मेगा इवेंट में खेलने की संभावना नहीं है। हालांकि अभी इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। कमिंस अपनी टखने की चोट और दूसरे बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका दौरे से बाहर हो गए थे। उनकी चैम्पियंस ट्रॉफी में वापसी की उम्मीद थी, लेकिन अब ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम...

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा।

ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टी-20 मैच, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन...

Tags :
asian champions trophyAustralia Cricket TeamChampions Trophychampions trophy dateICC Champions Trophyicc trophywhen is champions trophy

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article