मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस दूसरी बार बने पिता, सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी जानकारी

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस के घर दूसरी बार किलकारियां गूंजी है। उनकी पत्नी रेबेका ने नन्ही परी को जन्म दिया है, जिसका नाम एडी है। इस कपल (Pat Cummins) ने बच्चे के आगमन की खुशखबरी...
03:48 PM Feb 08, 2025 IST | Akbar Mansuri

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस के घर दूसरी बार किलकारियां गूंजी है। उनकी पत्नी रेबेका ने नन्ही परी को जन्म दिया है, जिसका नाम एडी है। इस कपल (Pat Cummins) ने बच्चे के आगमन की खुशखबरी साझा की है। दंपति ने अपनी नवजात बेटी का नाम एडी रखा है और इस खास पल की झलक इंस्टाग्राम पर साझा की।

पैट कमिंस के घर बड़ी खुशखबरी

चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर चल रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंग्स के घर किलकारियां गूंजी हैं। कमिंस दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी वाइफ बेकी कमिंस ने अपनी दूसरी बेटी का स्वागत किया है, जिसका नाम एडी रखा गया है। सोशल मीडिया के जरिये कमिंग्स ने अपने फैंस को ये जानकारी दी। पैट कमिंस ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर बेटी एडी के साथ बीच पर घूमने की फोटो शेयर की।

बेकी कमिंस ने की फोटो शेयर

पैट कमिंस की वाइफ बेकी कमिंस ने इंस्टाग्राम पर अपनी नवजात बेटी को गोद में लिए एक तस्वीर के साथ लिखा, 'वह आ गई है। हमारी खूबसूरत बेटी एडी... हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि हम इस समय कितने खुश और प्यार से भरे हुए हैं'। कमिंग्स ने हाल ही में एड़ी में चोट के कारण श्रीलंका दौरे से अपना नाम वापस लिया था। इस कारण स्‍टीव स्मिथ को श्रीलंका दौरे पर कप्‍तान बनाया गया।

पैट कमिंग्स हुए चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर

बता दें ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंग्स ने हाल ही में भारत के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था। लेकिन इसके बाद उन्हें टखने में चोट की समस्या का सामना करना पड़ा। जिसके चलते वो श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर हो गए। इसके साथ ही कमिंग्स को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी जानकारी देते हुए बताया कि वो इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
Pat CumminsPat Cummins daughter namePat Cummins EdiPat Cummins fatherPat Cummins second childRebecca CumminsRebecca Cummins Edi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article