मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

आईपीएल को लेकर श्रेयस अय्यर का बड़ा प्लान, इस नंबर पर करेंगे बल्लेबाज़ी

IPL 2025: आईपीएल में इस बार पंडजाब की टीम की नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी। नए कप्तान के रूप में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ (IPL 2025) श्रेयस अय्यर को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। आईपीएल से पहले प्रेस...
01:02 PM Mar 19, 2025 IST | Akbar Mansuri

IPL 2025: आईपीएल में इस बार पंडजाब की टीम की नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी। नए कप्तान के रूप में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ (IPL 2025) श्रेयस अय्यर को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। आईपीएल से पहले प्रेस वार्ता में श्रेयस अय्यर ने पंजाब के लिए आईपीएल खिताब जीतने की इच्छा व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बैटिंग पोजीशन का भी खुलासा किया है।

इस नंबर करेंगे बल्लेबाज़ी

पंजाब किंग्स के नए कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में तीसरे नंबर पर बैटिंग करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ''जिस समय उन्हें नीलामी में पंजाब ने चुना था, तभी से उनका विजन स्पष्ट था कि पंजाब ने अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है और इस बार उनके पास खिताब जीतने से कम कुछ नहीं होगा। आईपीएल में तीसरे नंबर पर बेहतरीन प्रदर्शन करके वे टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं। बता दें श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन में बतौर कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था

हेड कोच रिकी पोंटिंग के लिए कहीं ये बात

पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर का कहना है कि हेड कोच रिकी पोंटिंग उन्हें एक महान खिलाड़ी होने का एहसास कराते हैं। "वह सभी का समर्थन करते हैं। जब मैंने पहले उनके साथ काम किया था, तो उन्होंने मुझे महसूस कराया था कि मैं एक महान खिलाड़ी हूँ और मैं इस प्रारूप में आसानी से बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूँ।"

पंजाब किंग्स का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस से

पंजाब किंग्स (PBKS) सीजन के अपने पहले मैच में 25 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। किंग्स के घरेलू मैच न्यू चंडीगढ़ और धर्मशाला में होंगे, जिसमें सीजन के अंत में धर्मशाला में तीन मैच खेले जाएंगे। पंजाब अपने लीग अभियान का समापन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 16 मई को करेगी।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Tags :
PBKS ipl match 2025 venuePBKS ipl schedulePBKS ipl squad 2025PBKS ipl team 2025PBKS match 2025PBKS match list 2025PBKS player listPBKS playing 11

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article