मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

बाबर आजम का समर्थन पड़ा भारी, पीसीबी ने फखर जमां को भेजा नोटिस

Fakhar Zaman Notice: हाल ही में पाकिस्तान टीम से बाबर आज़म को बाहर किया गया है। उसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट भारी बवाल देखने को मिल रहा है। हालांकि बाद में पीसीबी (Fakhar Zaman Notice) ने सफाई देते हुए कहा...
09:41 PM Oct 15, 2024 IST | Akbar Mansuri

Fakhar Zaman Notice: हाल ही में पाकिस्तान टीम से बाबर आज़म को बाहर किया गया है। उसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट भारी बवाल देखने को मिल रहा है। हालांकि बाद में पीसीबी (Fakhar Zaman Notice) ने सफाई देते हुए कहा कि बाबर आज़म उनके नम्बर एक बल्लेबाज़ है। उनकी इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए आराम दिया गया है। लेकिन अब बाबर आज़म का समर्थन करना पाकिस्तान के बल्लेबाज़ फखर जमां को भारी पड़ गया है। पीसीबी ने फखर को कारण बताओ नोटिस भेजा है।

21 अक्टूबर तक देना होगा जवाब:

बता दें पीसीबी बाबर आज़म के मामले को लेकर काफी सख्ती बरत रही है। पीसीबी ने फखर के एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर खिलाड़ियों की आचार संहिता के कथित उल्लंघन के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें 21 अक्टूबर तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है। बोर्ड की नीतियों और चयन की आलोचना करने के चलते फखर जमां को नोटिस मिला है।

फखर ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट:

बता दें पाकिस्तान के बल्लेबाज़ बाबर आज़म को बाहर करने पर फखर ज़मान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए चिंताजनक बताया था। फखर ज़मान ने पोस्ट में लिखा था कि '' बाबर आजम को बाहर करने के बारे में सुझाव सुनना चिंताजनक है। हम अगर अपने प्रमुख और पाकिस्तान के अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को टीम से बाहर करने का विचार कर रहे हैं तो इससे पूरी टीम में गहरा नकारात्मक संदेश जा सकता है।''

2 साल से नहीं लगा पाए अर्धशतक:

टेस्ट क्रिकेट में बाबर आज़म का बल्ला पिछले दो साल से खामोश हो गया है। उनके बल्ले से आखिरी फिफ्टी दो साल पहले साल 2022 में निकली थी। उसके बाद से लेकर अब तक पाकिस्तान की टीम के लिए बाबर ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। इसी का नतीजा है कि पाकिस्तान की टेस्ट में लगातार छह हार झेल चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में वह 2 पारियों में 35 रन ही बना सके।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :
babar azamfakhar zaman Noticefakhar zaman postfakhar zaman show cause noticePAK vs ENGpcb issue show cause notice

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article