टोपी पहनने के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ी पर लगा जुर्माना, जानिए पूरा माजरा
Aamir jamal: पाकिस्तान क्रिकेट का हमेशा से विवादों से नाता रहा है। इस वक्त पाकिस्तान की टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में हिस्सा ले रही है। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट में एक नया बवाल मचा हुआ है। पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थन करना पाकिस्तानी खिलाड़ी को महंगा पड़ गया है।
आमिर जमाल पर जुर्माना ठोका
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थन करने के लिए ऑलराउंडर आमिर जमाल पर जुर्माना ठोक दिया गया है। पीसीबी ने पाकिस्तान के क्रिकेटर आमिर जमाल को आचार संहिता की धारा 2.23 का दोषी पाया और उन पर 10 लाख रुपये (लगभग 4000 अमेरिकी डॉलर) से अधिक का जुर्माना लगाया। जमाल ने मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के अभ्यास के दौरान एक कैप पहनी थी जिस पर '804' लिखा था।
जेल में बंद हैं इमरान खान
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थन करना आमिर जमाल को काफी भारी पढ़ गया। अभ्यास के दौरान एक कैप पहनी थी जिस पर '804' लिखा था। जमाल की कैप पर लिखा '804' नंबर इमरान खान की जेल की पहचान से जुड़ा है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जनवरी 2025 में 14 साल की नई सजा मिली थी।
आमिर जमाल के अलावा तीन और खिलाड़ियों पर 5 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना लगाया गया। ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टीम होटल में देरी से पहुंचे थे। इसके अलावा, नए टी20 कप्तान सलमान आगा, सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक और अब्बास अफरीदी पर भी नियमों का उल्लंघन करने के कारण कार्रवाई हुई।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा