मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Phil Salt Century: इंग्लैंड ने पहले टी-20 में वेस्टइंडीज को हराया, फिल साल्ट का तूफानी शतक

Phil Salt Century: वनडे सीरीज में मिली हार के बाद इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज में धमाकेदार शुरुआत की। बारबाडोस में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से मात दी। इस मैच में इंग्लैंड की...
01:34 PM Nov 10, 2024 IST | Akbar Mansuri

Phil Salt Century: वनडे सीरीज में मिली हार के बाद इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज में धमाकेदार शुरुआत की। बारबाडोस में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से मात दी। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से ओपनर बल्लेबाज़ फिल साल्ट ने तूफानी शतक (Phil Salt Century) जड़ा। बता दें इंग्लैंड के सामने इस मैच में जीत के लिए 183 रनों का टारगेट था, जिसको मेहमान टीम ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

फिल साल्ट का तूफानी शतक:

वेस्टइंडीज की धाकड़ बल्लेबाज़ी के आगे इंग्लैंड की टीम इतनी मजबूत नज़र नहीं आ रही थी। लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों ने टीम की लुटिया डुबो दी। वेस्टइंडीज की टीम 183 रनों के लक्ष्य को भी बचा नहीं पाई। इंग्लैंड की तरफ से इस मुकाबले में फिल साल्ट का तूफानी शतक देखने को मिला। इस मुकाबले में फिल साल्ट ने विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए 54 गेंदों में 103 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

पहले टी-20 में वेस्टइंडीज को हराया:

इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान 182 रनों का स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। जबकि रसेल, गुडकेश मोटी और शेपर्ड ने शानदार पारियां खेलते हुए टीम के स्कोर को 180 रनों के पार पहुंचा दिया था। रसेल की इस मैच में शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली। उन्होंने अपनी इस छोटी सी पारी में चार छक्के जड़े।

सीरीज में 1-0 की बढ़त:

बता दें वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेलते ही फिल साल्ट ने टी-20 क्रिकेट में अपने एक हजार रन पूरे कर लिए हैं। अब इंग्लैंड की निगाहें इस सीरीज में एक मैच और जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने की होगी।

ये भी पढ़ें: India A vs Australia A: ऑस्ट्रेलिया ए ने किया क्लीन स्वीप, भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश

Tags :
England vs West IndiesMost T20I Hundreds against one opponentMost T20I Hundreds against one opponent in t20iphil saltphil salt centuryphil salt t20i centuries

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article