IND vs SA T20 World Cup: वर्ल्ड कप जीतने पर PM मोदी-CM मोहन यादव समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी बधाई
PM Modi Congratulates Team India: टी20 वर्ल्ड के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया है। 17 साल बाद टी 20 वर्ल्ड कप जीतने पर देश भर में जश्न का माहौल है। वहीं, भारतीय टीम की इस बड़ी जीत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने बधाई दी है।
पीएम मोदी ने टीम इंडिया से फोन पर की बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया से फोन पर बात भी की है। पीएम ने रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी की सराहना की है। इसके अलावा हार्दिक पंडया के अंतिम ओवर की तारीफ की है। पीएम ने विराट कोहली की पारी की भी तारीफ की। फाइनल मुकाबले में बुम्रा के योगदान की भी सराहना की। पीएम ने सूर्य कुमार के कैच की जमकर तारफ की। इस दौरान प्रधान मंत्री ने राहुल द्रविड़ के योगदान का भी अभार जताया।
पीएम मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी
इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो साझा कर बधाई संदेश दिया। पीएम मोदी ने कहा, "T20 World Cup में इस भव्य जीत के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। आज 140 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं। खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप खिताब जीता, लेकिन देश के गांव, गली मोहल्ले में आपने सबका दिल जीत लिया है।"
राष्ट्रपति ने भारतीय टीम को बधाई दी
टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय टीम को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने कहा, "टी20 विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया को मेरी हार्दिक बधाई। कभी हार न मानने वाले जज्बे के साथ, टीम ने मुश्किल परिस्थितियों से पार पाया और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में यह एक असाधारण जीत थी। शाबाश, टीम इंडिया! हमें आप पर गर्व है!"
CM मोहन यादव ने भारतीय टीम को दी बधाई
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने टी20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम को बधाई दी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "विजयी विश्व तिरंगा विश्व विजेता हमारा भारत... #T20WorldCup के रोमांचक फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर शानदार जीत से पूरा देश गौरवान्वित है। भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!"
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने दी बधाई
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है। शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "भारत माता की जय। टीम इंडिया ने दिल जीत लिया"
ये भी पढ़ें: T20 World Cup Prize Money : टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को मिले इतने करोड़, ये टीमें भी हुईं मालामाल
ये भी पढ़ें: Virat Kohli-Rohit Sharma: विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास, फैंस हुए भावुक