इस दिन से होगी PSL के 10वें सीजन की शुरुआत, पीसीबी ने जारी किया शेड्यूल
PSL 2025 Full Schedule: चैम्पियंस ट्रॉफी के बीच पीसीबी ने एक बड़ा एलान कर दिया। पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीजन का काफी इंतज़ार है। शुक्रवार को पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) के आगामी सीजन का शेड्यूल (PSL 2025 Full Schedule) जारी किया है। पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन का पहला मुकाबला 11 अप्रैल को खेला जाएगा, जबकि खिताबी मुकाबला 18 मई को लाहौर में खेला जाएगा।
पीसीबी ने जारी किया शेड्यूल
बता दें पीसीबी ने शुक्रवार को PSL के 10वें सीजन के शेड्यूल की घोषणा कर दी। इस सीजन के पहले मैच मैच में गत विजेता इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा। इस सीजन कुल 34 मुकाबले चार शहरों में खेले जाएंगे। रावलपिंडी कुल 11 मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें पहला क्वालिफायर मुकाबला भी शामिल है। वहीं, लाहौर में इस बार 13 मैच खेले जाएंगे।
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का शेड्यूल
11 अप्रैल - इस्लामाबाद यूनाइटेड vs लाहौर कलंदर्स
12 अप्रैल - पेशावर जाल्मी vs क्वेटा ग्लैडिएटर्स
12 अप्रैल - कराची किंग्स vs मुल्तान सुल्तांस
13 अप्रैल - क्वेटा ग्लैडियेटर्स vs लाहौर कलंदर्स
14 अप्रैल - इस्लामाबाद यूनाइटेड vs पेशावर जाल्मी
15 अप्रैल - कराची किंग्स vs लाहौर कलंदर्स
16 अप्रैल - इस्लामाबाद यूनाइटेड vs मुल्तान सुल्तांस
18 अप्रैल - कराची किंग्स vs क्वेटा ग्लैडियेटर्स
19 अप्रैल - पेशावर जाल्मी vs मुल्तान सुल्तांस
20 अप्रैल - कराची किंग्स vs इस्लामाबाद यूनाइटेड
21 अप्रैल - कराची किंग्स vs पेशावर जाल्मी
22 अप्रैल - मुल्तान सुल्तांस vs लाहौर कलंदर्स
23 अप्रैल - मुल्तान सुल्तांस vs इस्लामाबाद यूनाइटेड
24 अप्रैल - लाहौर कलंदर्स vs पेशावर जाल्मी
25 अप्रैल - क्वेटा ग्लैडिएटर्स vs कराची किंग्स
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने