पुणे टेस्ट के दूसरे दिन कीवी स्पिनर्स का धमाका, टीम इंडिया को 156 रनों पर रोका

Pune Test: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर स्पिनर्स (Pune Test) का दबदबा देखने को मिल रहा है। भारतीय टीम की...
पुणे टेस्ट के दूसरे दिन कीवी स्पिनर्स का धमाका  टीम इंडिया को 156 रनों पर रोका

Pune Test: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर स्पिनर्स (Pune Test) का दबदबा देखने को मिल रहा है। भारतीय टीम की पहली पारी में हालत न्यूज़ीलैंड से भी ख़राब रही। टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 156 रनों पर सिमट गई। कीवी टीम की तरफ से मिचेल सेंटनर ने सात विकेट चटकाए। इस तरह न्यूज़ीलैंड को पहली पारी के आधार पर 103 रनों की बढ़त हासिल हुई।

टीम इंडिया को 156 रनों पर रोका:

टीम इंडिया ने दूसरे दिन की शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन शुभमन गिल के विकेट गिरने के बाद मैच का पासा एकदम से पलट गया। इस पारी में टीम इंडिया के लिए सर्वोच्च स्कोरर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा रहे। जडेजा ने इस मैच में निचले क्रम के बल्लेबाज़ों के साथ मिलकर 46 गेंद में 38 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। उनकी इस पारी के चलते टीम इंडिया ने 150 रनों के स्कोर को पार किया।

मिचेल सैंटनर ने किया बड़ा धमाका:

इस मैच में कीवी टीम पहली पारी में सिर्फ 259 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके बाद टीम इंडिया ने इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली। लेकिन पुणे टेस्ट के दूसरे दिन मिचेल सैंटनर ने बड़ा धमाका किया। न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में मिचेल सैंटनर ने सर्वाधिक 7 सफलता हासिल की। उनके अलावा पार्ट टाइम स्पिनर ग्लेन फिलिप्स 2 और तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी को 1 विकेट मिला। बता दें पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम को 103 रनों की बढ़त हासिल हुई है।

दूसरी पारी में न्यूज़ीलैंड की ठोस शुरुआत:

पुणे टेस्ट में जिस तरह से स्पिनर का दबदबा देखने को मिल रहा था। उसको देखते हुए दूसरी पारी में कीवी टीम ने जबरदस्त शुरुआत की। यह खबर लिखें जाने तक कीवी टीम ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 55 रनों का स्कोर बना लिया। इस तरह कीवी टीम के पास अब तक 160 रनों की बढ़त हो गई है।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :

.