विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन, लियोन को पछाड़ा

R Ashwin Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला है। टीम इंडिया (R Ashwin Record)...
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन  लियोन को पछाड़ा

R Ashwin Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला है। टीम इंडिया (R Ashwin Record) के लिए इस मैच में पहली सफलता स्पिनर आर. अश्विन ने दिलाई। इस मैच में कीवी टीम की पहली पारी सिर्फ 259 रनों पर सिमट गई। आर. अश्विन ने इस मैच की पहली पारी में तीन विकेट लेने के साथ ही इतिहास रच दिया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास अब अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

नाथन लियोन को पछाड़ा:

बता दें इस टेस्ट मैच से पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड नाथन लियोन के नाम था। लेकिन अब अश्विन ने लियोन को पछाड़ कर इस रिकॉर्ड पर अपना नाम लिख दिया है। अश्विन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 39 मैच में कुल 188 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान अश्विन का औसत करीब 20 का रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अश्विन ने 9 बार चार विकेट और 11 बार पांच विकेट हासिल किए हैं।

कैसा रहा लियोन का रिकॉर्ड..?

बता दें ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज स्पिनर पिछले काफी समय से इस रिकॉर्ड पर कब्जा जमाए हुए थे। लेकिन अब अश्विन के आगे लियोन की नहीं चल पाई। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में लियोन ने अब तक 43 मैच खेलकर 187 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 11 बार चार विकेट और 10 बार 5 विकेट लिए हैं। अब अश्विन के पास लियोन से काफी आगे निकलने का अच्छा मौका हैं।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में होगी टक्कर:

बता दें अगले महीने टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेगी। यहां भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेना है। इसमें भारत की ओर से अश्विन और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन खेलते हुए दिखाई देंगे। दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :

.