Rafael Nadal Retirement: 'लाल बजरी का बादशाह' ने टेनिस को खा अलविदा, इस दिन खेलेंगे अंतिम मैच

Rafael Nadal Retirement: टेनिस के खेल की जानकारी रखने वाला शायद ही व्यक्ति होगा जिसने राफेल नडाल का नाम नहीं सुना होगा। भारत में भी इस टेनिस स्टार के के करोड़ों फैन हैं। टेनिस जगत के लिए आज का दिन...
rafael nadal retirement   लाल बजरी का बादशाह  ने टेनिस को खा अलविदा  इस दिन खेलेंगे अंतिम मैच

Rafael Nadal Retirement: टेनिस के खेल की जानकारी रखने वाला शायद ही व्यक्ति होगा जिसने राफेल नडाल का नाम नहीं सुना होगा। भारत में भी इस टेनिस स्टार के के करोड़ों फैन हैं। टेनिस जगत के लिए आज का दिन बड़े झटके वाला रहा है। पुरुष एकल वर्ग में 22 ग्रैंडस्लैम खिताब विजेता स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने गुरुवार को टेनिस से संन्यास का एलान कर दिया। इसे नडाल के फैंस को बढ़ा झटका लगा है।

फ्रेंच ओपन में जीते सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम:

राफेल नडाल का टेनिस में काफी दबदबा रहा है। उनके सामने बड़े-बड़े दिग्गज घुटने टेकने पर मजबूर हुए। सर्बिया के नोवाक जोकोविच के बाद नडाल सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी है। नडाल के नाम पुरुष एकल वर्ग में 22 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं। इसमें उन्होंने सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन में अपने नाम किए हैं।

डेविस कप फाइनल आखिरी मैच होगा:

पिछले दो दशक से टेनिस में राफेल नडाल का नाम खूब सुर्ख़ियों में रहा है। अब टेनिस के इस दिग्गज ने संन्यास का एलान कर दिया। डेविस कप फाइनल नडाल के टेनिस करियर का आखिरी मैच होगा। यह मुकाबला 19 से 21 नवंबर के बीच मलागा में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला जाएगा। बता दें नडाल को 'लाल बजरी का बादशाह' भी कहा जाता है। नडाल ने साल 2005 में पहले ही प्रयास में फ्रेंच ओपन जीत कर सुर्खियां बटोरी थी।

गोल्डन स्लैम जीतने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी:

नडाल के नाम टेनिस में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज है। नडाल गोल्डन स्लैम भी अपने नाम कर चुके हैं। उनके अलावा सिर्फ दो टेनिस खिलाड़ी गोल्डन स्लैम जीत पाए हैं। आंद्रे अगासी और जोकोविच ही टेनिस में नडाल के साथ गोल्डन स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी है।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :

.