मुंबई की जीत में चमके शार्दुल ठाकुर, 9 विकेट लेकर मचाया तहलका
Ranji Semi final: रणजी ट्रॉफी में इस बार टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इस सीजन में रणजी मैच खेल चुके हैं। इस समय तमाम बड़े नाम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। जिन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका नहीं मिला वो इस समय रणजी मैच में खेल रहे हैं। रणजी में इस बार भारत के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Ranji Semi final) का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला हैं।
मुंबई की जीत में चमके शार्दुल ठाकुर
मंगलवार को रणजी मैच में मुंबई ने हरियाणा को हरा दिया। मुंबई की जीत में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर हीरो बने। बता दें रणजी ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच मुंबई और हरियाणा की टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। इसमें शार्दुल ठाकुर ने गेंद और बल्ले से तहलका मचा दिया। इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए मैच नौ विकेट लेकर कहर बरपाया, जिसके चलते उनकी टीम हरियाणा को 152 रनों से हराने में कामयाब रही।
टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने से निराश
घरेलू क्रिकेट में इन दिनों शार्दुल ठाकुर जबरदस्त लय में नज़र आ रहे है। गेंद के साथ-साथ यह ऑलराउंडर बल्ले से भी खूब रन बना रहा है। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। शार्दुल ने टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाने को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि जब आप घर में बैठे होते हैं, तो निराशा होती ही है।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर