मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी में चमके मोहम्मद शमी, क्रिकेट के मैदान पर एक साल बाद धमाकेदार वापसी

Ranji Trophy 2024: टीम इंडिया से पिछले एक साल से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी ने धमाकेदार वापसी की। शमी ने रणजी ट्रॉफी के जरिए क्रिकेट के मैदान पर अपनी वापसी की। उन्होंने बंगाल (Ranji Trophy 2024) के लिए खेलते...
05:20 PM Nov 14, 2024 IST | Akbar Mansuri

Ranji Trophy 2024: टीम इंडिया से पिछले एक साल से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी ने धमाकेदार वापसी की। शमी ने रणजी ट्रॉफी के जरिए क्रिकेट के मैदान पर अपनी वापसी की। उन्होंने बंगाल (Ranji Trophy 2024) के लिए खेलते हुए पहले ही मैच में विकेटों की झड़ी लगा दी। बता दें शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच की पहली पारी में 4 विकेट हासिल किए हैं। अब उनका लक्ष्य जल्द टीम इंडिया में ऐसी ही वापसी का रहेगा।

रणजी ट्रॉफी में चमके मोहम्मद शमी:

बता दें क्रिकेट में एक साल बाद वापसी करने वाले शमी को मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच में बंगाल की टीम में जगह मिली। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट चटकाए। टीम इंडिया के लिए भी काफी अच्छी खबर है। अब शमी का लक्ष्य जल्द से जल्द टीम इंडिया में वापसी करने का होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे दूसरा टेस्ट:

बंगाल के लिए रणजी में मोहम्मद शमी की दमदार वापसी देखने को मिली है। इस मैच में उन्होंने अपनी फिटनेस को दर्शाते हुए चार विकेट हासिल करके बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाया है। अब बीसीसीआई शमी के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर फैसला कर सकती हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे या तीसरे टेस्ट के लिए टीम में जगह मिल सकती है।

तीन प्लेयर्स को किया बोल्ड:

एमपी के खिलाफ इस मैच में मोहम्मद शमी एक बार फिर अपनी पुरानी लय में नज़र आए। उन्होंने पहली पारी में 19 ओवर्स की गेंदबाजी करते हुए 4 मेडन ओवर के साथ 4 विकेट हासिल किए। शमी की लाइन लेंथ का पता इस बात से चलता है कि उन्होंने चार में से तीन विकेट बोल्ड करके हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: भारत को दूसरे टी-20 में मिली हार, अफ्रीका तीन विकेट से जीती

Tags :
BEN vs MPBengal vs Madhya PradeshBENvMPIndian Cricket TeamMohammed ShamiRanji TrophyRanji Trophy 2024Ranji Trophy 2024-25Shami comeback

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article