मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

रणजी ट्रॉफी में अंजिक्य रहाणे ने ठोका शतक, टीम इंडिया में वापसी का प्रयास जारी...

Ajinkya rahane century: भारतीय टीम से बाहर चल रहे मध्यम क्रम के बल्लेबाज़ अंजिक्य रहाणे की घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म देखने को मिल रही है। हालांकि वो पिछले कई मैचों से शतक लगाने से चूक रहे थे। लेकिन अब...
04:42 PM Feb 11, 2025 IST | Akbar Mansuri

Ajinkya rahane century: भारतीय टीम से बाहर चल रहे मध्यम क्रम के बल्लेबाज़ अंजिक्य रहाणे की घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म देखने को मिल रही है। हालांकि वो पिछले कई मैचों से शतक लगाने से चूक रहे थे। लेकिन अब उन्होंने रणजी मैच में शतक लगाकर एक बार फिर टीम इंडिया का दरवाजा फिर खटखटा दिया है। बता दें अंजिक्य रहाणे (Ajinkya rahane century) बहुत समय से भारतीय टीम में जगह बनाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन वो अपनी इस कोशिश में कामयाब नहीं हो पाए। लेकिन अब उनके घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चयन समिति उन पर विचार कर सकती हैं।

अंजिक्य रहाणे ने ठोका शतक

अंजिक्य रहाणे ने हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में अंजिक्य रहाणे ने 160 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन पूरे किए। अजिंक्य रहाणे जब बल्लेबाजी करने उतरे तब उनकी टीम पर संकट था। लेकिन इसके बाद उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी की।

फर्स्ट क्लास की 29वीं सेंचुरी

इस पारी में अंजिक्य रहाणे ने13 चौकों की मदद से शतक जड़ा। उनके शतक के बाद ही टीम की लीड 300 के पार पहुंची। यह रहाणे का इस सीजन में पहला शतक था। रहाणे ने अपने फर्स्ट क्लास की 29वीं सेंचुरी ठोककर सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खिंचा हैं। यह उनके फर्स्ट क्लास का 200वां मैच है। रहाणे 108 रन बनाकर आउट हुए। अनुज ठकराल की गेंद पर वह कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए।

सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे भी चमके

हरियाणा के खिलाफ खेले गए मैच में रहाणे के अलावा सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। रहाणे ने सूर्या के साथ चौथे विकेट के लिए 129 रन और दुबे के साथ 5वें विकेट के लिए 85 रन बनाए। शिवम दुबे ने 65 गेंदों में 48 रन बनाए। जबकि सूर्यकुमार वे 86 गेंदों पर 70 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
Ajinkya RahaneAjinkya rahane centuryAjinkya Rahane hindi NewsAjinkya Rahane NewsRanji Trophyteam india news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article