राशिद खान ने रचा इतिहास, बने टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़

Rashid Khan Records: टी-20 क्रिकेट में स्पिनर्स की भूमिका तेज़ गेंदबाज़ों से ज्यादा देखने को मिलती है। टीम के कप्तान भी क्रिकेट से इस फॉर्मेट में अपने तेज़ गेंदबाज़ों से ज्यादा भरोसा स्पिनर्स पर ही करते हैं। अब टी-20 इतिहास...
राशिद खान ने रचा इतिहास  बने टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़

Rashid Khan Records: टी-20 क्रिकेट में स्पिनर्स की भूमिका तेज़ गेंदबाज़ों से ज्यादा देखने को मिलती है। टीम के कप्तान भी क्रिकेट से इस फॉर्मेट में अपने तेज़ गेंदबाज़ों से ज्यादा भरोसा स्पिनर्स पर ही करते हैं। अब टी-20 इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में भी पहले स्थान पर स्पिनर्स ने कब्जा जमा लिया है। अफगानिस्तान के स्‍टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan Records) ने इतिहास रच दिया है। वो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

राशिद खान ने रचा इतिहास

इस समय राशिद खान अफ्रीका टी-20 लीग में खेल रहे हैं। उन्होंने पारल रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दो विकेट चटकाए थे। इसके साथ ही वो टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए। उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज के ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया है। राशिद के नाम टी20 क्रिकेट में 633 विकेट हैं। जबकि वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने अपने टी-20 करियर में कुल 631 विकेट चटकाए थे।

राशिद खान की टीम का शानदार प्रदर्शन

रासिद खान साउथ अफ्रीका की टी-20 लीग में एमआई केप टाउन के कप्‍तान के तौर पर खेल रहे हैं। इस सीजन में उनकी टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। पार्ल्स रॉयल्स के खिलाफ मैच में जीत के साथ एमआई केप टाउन ने फाइनल का सफर तय कर लिया है। अब राशिद खान की नज़र फाइनल मैच में जीत के साथ अपनी टीम को इस लीग में चैम्पियन बनाने पर रहेगी।

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट

1. राशिद खान: 633 विकेट
2. ड्वेन ब्रावो: 631 विकेट
3. सुनील नरेन: 574 विकेट
4. इमरान ताहिर: 531 विकेट
5. शाकिब अल हसन: 492 विकेट

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :

.