रविचंद्रन अश्विन लेना चाहते थे काफी पहले ही संन्यास, लेकिन धोनी की वजह टाल दिया, पढ़ें पूरी खबर
IPL 2025: भारत के दिग्गज स्पिनर आर. अश्विन ने कुछ ही समय पहले क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गाबा टेस्ट (IPL 2025) के बाद अचानक ही संन्यास का एलान का सभी को हैरान किया। अब स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा करते हुए बताया है कि वह अपने 100वें टेस्ट के बाद ही संन्यास लेना चाहते थे। लेकिन मैं चाहता था कि वो मेरा आखिरी टेस्ट हो, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
धोनी का आभारी रहूंगा: अश्विन
अश्विन ने कहा, 2008 में मैं सीएसके के ड्रेसिंग रूम में मैथ्यू हेडन और धोनी सहित सभी दिग्गज खिलाड़ियों से मिला। उस समय मैं पूरे सत्र बैठा रहा। उस दौरान मैं कुछ भी नहीं था, मैं उस टीम में कहां खेलता जिसमें मुथैया मुरलीधरन थे? धोनी ने मुझे जो दिया उसके लिए मैं पूरे जीवन उनका आभारी रहूंगा। उन्होंने मुझे मौका दिया कि मैं नई गेंद से क्रिस गेल के खिलाफ गेंदबाजी करूं।
आईपीएल में फिर दिखेगा अश्विन का जलवा
अश्विन इस बार आईपीएल में अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स में खेलते हुए दिखाई देंगे। अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई से की थी और धोनी की कप्तानी में ही अपना करियर शुरू किया था। एक बार फिर अश्विन धोनी के साथ चेन्नई में दिखाई देंगे। अश्विन ने साल 2008 में आईपीएल में चेन्नई में कदम रखा था। अब एक बार फिर वो अपनी पुरानी टीम के लिए खेलते नज़र आएंगे।
आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी और आंद्रे सिद्धार्थ.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा