मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिला नया कप्तान, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

RCB New Captain: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरूवार को सुबह बड़ी घोषणा करते हुए अपने नए कप्तान का एलान कर दिया। इसके बाद विराट कोहली के फिर कप्तान बनने के कयास लगने भी बंद हो गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने...
04:12 PM Feb 13, 2025 IST | Akbar Mansuri

RCB New Captain: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरूवार को सुबह बड़ी घोषणा करते हुए अपने नए कप्तान का एलान कर दिया। इसके बाद विराट कोहली के फिर कप्तान बनने के कयास लगने भी बंद हो गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए रजत पाटीदार (RCB New Captain) को अपना नया कप्तान चुना है। आरसीबी ने गुरुवार को आयोजित एक समारोह में रजत पाटीदार को टीम का कप्तान नियुक्त किये जाने की घोषणा की।

विराट कोहली ने दी शुभकामना

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। आईपीएल के आगामी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की कमान आक्रामक बल्लेबाज रजत पाटीदार को सौंपी गई है। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी रजत पाटीदार को उनकी आगामी चुनौती के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।

फाफ डु प्लेसिस की लेंगे जगह

विराट कोहली ने 2011 से 2023 तक आरसीबी की कप्तान करने के बाद इस जिम्मेदारी से पीछे हटने का फैसला लिया थी. 2023 के बाद से साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाला था। रॉयल चैलेंजर्स के नए कप्तान के नाम की घोषणा हो चुकी है। जैसी की खबरें सामने आ रही थी रजत पाटीदार को नए सीजन के लिए टीम की कमान सौंपी गई है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम

विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एंगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
cricket news in hindiipl 2022latest ipl newsNew RCB CaptainRajat PatidarRCBRCB Captain Announcement Live Updates

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article