टेस्ट क्रिकेट में सातवीं बार टेस्ट में 'नर्वस 90' का शिकार हुए ऋषभ पंत
Rishabh Pant: टीम इंडिया ने बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन दूसरे सेशन तक शानदार कमबैक किया था। लेकिन सरफ़राज़ खान के आउट होने के बाद फिर से टीम इंडिया (Rishabh Pant) बैकफुट पर आ गई। न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ों ने दूसरी नई गेंद से सिर्फ 15 ओवर में ही मैच का पासा पलट दिया। एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच में जीत की तरफ बढ़ती नज़र आ रही थी। लेकिन एक विकेट से सारा खेल ही बदल गया।
99 रन बनाकर आउट पंत:
इस मैच में ऋषभ पंत ने चोट के बावजूद जबरदस्त बल्लेबाजी की। हालांकि वो अपने एक और टेस्ट शतक से सिर्फ एक रन से चूक गए। बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया को संकट से उभारने वाले पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। लेकिन वो 99 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। गेंद उनके बल्ले से किनारा लेकर सीधे स्टंप्स पर जाकर लगी। जिसके चलते पंत को बिना शतक बनाए वापस पवेलियन लौटना पड़ा।
सातवीं बार 'नर्वस 90' का हुए पंत:
ऋषभ पंत टेस्ट मैच में इससे पहले भी 'नर्वस 90' का शिकार हो चुके हैं। लेकिन 99 रनों के स्कोर पर वो टेस्ट मैच में पहली बार आउट हुए। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टेस्ट की एक पारी में 99 रनों के स्कोर पवेलियन लौट चुके हैं। इस पारी में पंत एक बार फिर नर्वस 90' का शिकार हो गए। यह टेस्ट मैचों में पंत का सातवीं बार नर्वस 90 का शिकार हुआ हैं।
न्यूज़ीलैंड को 107 रनों का लक्ष्य:
इस टेस्ट मैच की पहली पारी में कीवी बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 402 रन बनाए। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए। हालांकि पहली पारी के आधार पर कीवी टीम के पास 356 रनों की विशाल बढ़त थी। जिसके चलते टीम इंडिया के दूसरी पारी में 462 रन बनाने के बावजूद न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य मिला है।
ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया