Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने चेन्नई टेस्ट में शतक लगाकर तोड़ा मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी खबर
Rishabh Pant: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया के ऋषभ पंत ने 634 दिनों के बाद वापसी की। इस मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने यादगार पारी खेलते हुए शतक जड़ा। पंत के लिए सड़क हादसे के बाद क्रिकेट में वापसी नामुमकिन नज़र आ रही थी। लेकिन मेहनत और संघर्ष के बल पर उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर दमदार वापसी की। श्याद यहीं वजह थी कि बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाकर पंत भावुक हो गए। ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में शतक लगाते हुए 109 रनों की पारी खेली है।
पंत ने जड़ा छठा टेस्ट शतक:
बता दें ऋषभ पंत जब अपनी सबसे बेस्ट फॉर्म में थे, तब उनको एक सड़क हादसे का सामना करना पड़ा। उस सड़क हादसे से ठीक होने के समय उन्हें करीब एक साल से ज्यादा समय क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। लेकिन अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दमदार वापसी की। चेन्नई टेस्ट मैच में पंत से अपने करियर का छठा टेस्ट शतक जड़ा। इस मामले में उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी की। धोनी के नाम भी टेस्ट क्रिकेट में छह ही शतक थे।
पंत ने तोड़ा मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड:
इस टेस्ट में पंत ने शतक लगाकार कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर उन्होंने सबसे अधिक छह शतक लगाए। चेन्नई टेस्ट में पंत ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पंत अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ बन गए। इस मामले में पंत ने रिज़वान और लिटन दास को पीछे छोड़ दिया। मोहम्मद रिजवान और लिटन दास ने 3-3 शतक जड़े हैं।
WTC में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़:
1. ऋषभ पंत- 4 शतक
2. लिटन दास- 3 शतक
3. मोहम्मद रिजवान- 3 शतक
4. क्विंटन डि कॉक- 2 शतक
ये भी पढ़ें: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से दी मात, सीरीज में 2-0 की बनाई बढ़त