मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

पिता टीम के कोच और बेटे ने जड़ा तूफानी शतक, इंग्लैंड टीम के लिए खटखटाया दरवाजा

Rocky Flintoff Century: इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को हर क्रिकेट फैंस जानते ही होंगे। उनका टीम इंडिया के साथ कुछ अच्छा रिश्ता नहीं रहा था। एक बार उन्होंने मैच जीतकर मैदान पर अपनी टी-शर्ट लहराई थी। जिसका जवाब...
05:03 PM Jan 24, 2025 IST | Akbar Mansuri

Rocky Flintoff Century: इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को हर क्रिकेट फैंस जानते ही होंगे। उनका टीम इंडिया के साथ कुछ अच्छा रिश्ता नहीं रहा था। एक बार उन्होंने मैच जीतकर मैदान पर अपनी टी-शर्ट लहराई थी। जिसका जवाब उनको लॉर्ड्स में सौरव गांगुली ने दिया था। उसके बाद टी-20 विश्वकप के दौरान उनकी युवराज सिंह से बहस हुई थी। जिसका खामियाजा उनके गेंदबाज़ स्टुअर्ट बोर्ड को उठाना पड़ा था। युवराज ने छह छक्के लगाकर इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की नींद उड़ा दी थी।

रॉकी फ्लिंटॉफ ने जड़ा तूफानी शतक (Rocky Flintoff Century)

लेकिन अब ये सब नाम क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद अब एंड्रयू फ्लिंटॉफ का नाम एक बार फिर चर्चा में चल रहा हैं। इसके पिछले की वजह उनका बेटा रॉकी फ्लिंटॉफ हैं। जी हां, अपने पिता की तरह रॉकी फ्लिंटॉफ जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक लगाकार बड़ा धमाका कर दिया। बता दें रॉकी ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते 127 गेंद पर 108 रन की शानदार पारी खेली।

इंग्लैंड लायंस के कोच फ्लिंटॉफ

बता दें हाल ही में घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने के बाद रॉकी फ्लिंटॉफ को इंग्लैंड लायंस में जगह मिली हैं। इस टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी एंड्रयू फ्लिंटॉफ के पास हैं। अपने पिता की कोचिंग में अब रोकी ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए सुर्खियां बटोरी हैं। इस पारी में रोकी ने 6 छक्के और 9 चौके लगाकर मैच में रोमांच भर दिया।

ये सीनियर खिलाडी भी टीम में शामिल

बता दें रॉकी फिलंटॉफ ने जिस मैच में शतक जड़ा हैं। उसमें पांच नाम ऐसे हैं जिन्होंने इंग्लैंड की टीम के लिए क्रिकेट खेला हैं। इनमें शोएब बशीर, पैट ब्राउन, टॉम हार्टले, जोश टंग और जॉन टर्नर जैसे नाम हैं, राष्ट्रीय टीम के लिए क्रिकेट खेला हैं। ऐसे में माना जा रहा हैं कि रॉकी भी इंग्लैंड के लिए जल्द खेलता दिखाई दे सकता हैं।

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :
Andrew FlintoffAndrew Flintoff sonAUS vs ENGAustralia XIEngland Lions vs Australia XIRocky FlintoffRocky Flintoff Century

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article