मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

रोहित शर्मा को नहीं मिल रहा किस्मत का साथ, दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार (9 मार्च) को दुबई में भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।...
04:27 PM Mar 09, 2025 IST | Akbar Mansuri

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार (9 मार्च) को दुबई में भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके साथ भारतीय टीम के नाम वनडे प्रारूप में लगातार 15 मुकाबलों में टॉस हारने का अनोख विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इसी तरह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी लगातार 12 वनडे मैचों में टॉस हारने वाले संयुक्त पहले कप्तान बन गए।

चैम्पियंस ट्रॉफी में भी नहीं जीत पाए टॉस

रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भी टॉस हार गए। उन्होंने एक अनचाहे और 'दुखभरे' रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दुबई के मैदान पर इससे पहले भारत ने लगातार चार बार टॉस हारे है और उन मैचों में टीम को जीत मिली है। आज के मैच में भी ऐसा ही हुआ रोहित ने मैच में टॉस तो हार लिया लेकिन अब फाइनल के नतीजे का इंतजार हैं।

ब्रायन लारा के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी

चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में टॉस हारने के साथ लगातार 12वीं बार टॉस हारकर रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रोहित अब वेस्टइंडीज़ के ब्रायन लारा के साथ वनडे में लगातार सबसे ज्यादा 12 टॉस हारने वाले कप्तानों की सूची में शामिल हो गए। उन्होंने नीदरलैंड्स के पीटर बोर्रेन को पीछे छोड़ दिया। रोहित ने आखिरी बार नवंबर 2023 में कोई टॉस जीता था, जबकि लारा ने 1998 से 1999 के बीच लगातार 12 टॉस गंवाए थे।

फाइनल में दोनों टीमें

न्यूजीलैंड: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरुर्के, नाथन स्मिथ।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने

Tags :
Champions Trophy 2025 Final Toss UpdateIND vs NZ Final Tossindia vs new zealandIndia vs New Zealand FinalIndian Cricket TeamRohit SharmaRohit Sharma Toss Record

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article