टेस्ट क्रिकेट के भी सिक्सर किंग बनेंगे 'हिटमैन', रिकॉर्ड बनाने में सिर्फ चार छक्कों की दरकरार...

IND vs NZ Rohit Sharma: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इससे भारतीय खिलाड़ियों और फैंस को काफी निराशा हुई। लेकिन अब टीम इंडिया के कप्तान पुणे टेस्ट मैच में बड़ा धमाका...
टेस्ट क्रिकेट के भी सिक्सर किंग बनेंगे  हिटमैन   रिकॉर्ड बनाने में सिर्फ चार छक्कों की दरकरार

IND vs NZ Rohit Sharma: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इससे भारतीय खिलाड़ियों और फैंस को काफी निराशा हुई। लेकिन अब टीम इंडिया के कप्तान पुणे टेस्ट मैच में बड़ा धमाका कर सकते हैं। टी-20 और वनडे में अपना लोहा मनवा चुके रोहित शर्मा (IND vs NZ Rohit Sharma) के निशाने पर टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अगले टेस्ट मैच में निशाने पर होगा।

सिर्फ चार छक्कों की दरकरार...

वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले रोहित शर्मा अब टेस्ट क्रिकेट में भी सिक्सर किंग बन सकते हैं। बता दें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं। इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने से हिटमैन को सिर्फ चार छक्कों की जरुरत हैं।

वीरेंद्र सहवाग के नाम हैं ये रिकॉर्ड:

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है। सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 91 छक्के जड़े थे। अब इस रिकॉर्ड रोहित शर्मा सिर्फ चार कदम दूर हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इन दो टेस्ट मैचों में अगर रोहित शर्मा चार छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वो भारत के लिए सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 88 छक्के लगाए हैं।

जबरदस्त फॉर्म में रोहित शर्मा:

टीम इंडिया के पठान रोहित शर्मा का बल्ला भले ही बेंगलुरु टेस्ट में नहीं चला हो, लेकिन ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​में उनकी जबरदस्त फॉर्म देखने को मिल सकती है। रोहित ने अब तक खेले गए 11 मैचों की 20 पारियों में 742 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और तीन फिफ्टी शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम

Tags :

.