BGT सीरीज से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका!, रोहित शर्मा हो सकते हैं बाहर

Rohit Sharma News: भारतीय टीम अगले महीने से अपने सबसे बड़े टेस्ट अभियान का आगाज करेगी। टीम इंडिया नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने जाएगी। इस टेस्ट सीरीज से जुड़ी एक बड़ी अपडेट (Rohit Sharma News) सामने आ...
bgt सीरीज से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका   रोहित शर्मा हो सकते हैं बाहर

Rohit Sharma News: भारतीय टीम अगले महीने से अपने सबसे बड़े टेस्ट अभियान का आगाज करेगी। टीम इंडिया नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने जाएगी। इस टेस्ट सीरीज से जुड़ी एक बड़ी अपडेट (Rohit Sharma News) सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा इस सीरीज के पहले मैच से बाहर रह सकते हैं। निजी कारणों के चलते कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को मिस कर सकते हैं। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी रोहित शर्मा ने बीसीसीआई को दे दी है।

इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार:

बता दें दुनिया की दो टॉप टीमों में भिड़ंत होगी। इसको लेकर भारतीय फैंस खासा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा। इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। बताया जा रहा है कि रोहित निजी कारणों के चलते इस सीरीज का एक मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।

जसप्रीत बुमराह होंगे कप्तान!

बता दें अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलते है तो टीम की कमान कौन संभालेंगे..? ये सवाल क्रिकेट फैंस के जेहन में चल रहा है। बता दें अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे तो टीम की कप्तानी का जिम्मा तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को सौंपा जा सकता है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी रोहित शर्मा को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत, 82 रन से जीता मुकाबला

Tags :

.