Ruturaj Gaikwad Injury: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ऋतुराज गायकवाड़ हुए चोटिल

Ruturaj Gaikwad Injury: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ के फैंस के लिए बुरी खबर है। दिलीप ट्रॉफी 2024 के राउंड 2 के मुकाबले के दौरान टीम इंडिया (Ruturaj Gaikwad Injury) के इस युवा ओपनर बल्लेबाज़ को चोट लग...
ruturaj gaikwad injury  टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका  ऋतुराज गायकवाड़ हुए चोटिल

Ruturaj Gaikwad Injury: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ के फैंस के लिए बुरी खबर है। दिलीप ट्रॉफी 2024 के राउंड 2 के मुकाबले के दौरान टीम इंडिया (Ruturaj Gaikwad Injury) के इस युवा ओपनर बल्लेबाज़ को चोट लग गई। जिसके चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। दरअसल India C के कप्तान के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ को जिम्मेदारी मिली हुई है।

रिटायर्ड हर्ट हुए ऋतुराज गायकवाड़:

बता दें इंडिया बी और इंडिया सी के बीच यह मुकाबला आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंडिया बी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इंडिया सी के कप्तान गायकवाड़ का मुकेश कुमार की दूसरी गेंद खेलते समय टखना मुड़ गया। जिसके बाद वो दर्द से कहराने लगे और मैदान छोड़ना पड़ा, रिटायर्ड हर्ट के समय गायकवाड़ सिर्फ चार रन बनाकर खेल रहे थे।

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका:

ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए घरेलु क्रिकेट में खूब मेहनत कर रहे थे। लेकिन अब दिलीप ट्रॉफी के इस मुकाबले में उनको चोट लगने से फैंस की टेंशन बढ़ गई है। हालांकि गायकवाड़ के रिटायर्ड हर्ट होने के बावजूद उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन कुछ देर बाद ईशान किशन के आउट होने के बाद गायकवाड़ ने वापस आकर बल्लेबाज़ी की। तब जाकर उनके फैंस ने राहत की सांस ली।

ईशान किशन ने ठोका तूफानी शतक:

इंडिया सी के लिए टीम में चुने गए ईशान किशन ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी की। पहले दिन किशन ने शतक लगा दिया। ईशान किशन 126 गेंदों पर 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 111 रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन की बल्लेबाज़ी की जितनी तारीफ़ की जाए वो कम ही होगी। उन्होंने पहली ही गेंद से आक्रामक रूप से बल्लेबाज़ी की। किशन ने इस पारी में महज 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

ये भी पढ़ें: WI vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाज़ों ने मचाया कहर, एक दिन में गिरे 17 विकेट

Tags :

.