SA vs AFG Semi Final: टी-20 विश्वकप के फाइनल में पहली बार पहुंची अफ्रीका, अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में रौंदा

SA vs AFG Semi Final: टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की भिड़ंत हुई। इस बड़े मैच में साउथ अफ्रीका ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। अफ्रीका (SA vs AFG Semi Final) की टीम ने अफगानिस्तान को 9 विकेट...
sa vs afg semi final  टी 20 विश्वकप के फाइनल में पहली बार पहुंची अफ्रीका  अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में रौंदा

SA vs AFG Semi Final: टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की भिड़ंत हुई। इस बड़े मैच में साउथ अफ्रीका ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। अफ्रीका (SA vs AFG Semi Final) की टीम ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टी-20 विश्वकप के फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली बार जगह बनाई है। अब उनकी खिताबी भिड़ंत भारत और इंग्लैंड में से किसी एक टीम से होगी।

अफगानिस्तान 56 रनों पर ढेर:

पहले ग्रुप मैचों में न्यूज़ीलैंड को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली अफगानिस्तान टीम सुपर-8 में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। यहां अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर इतिहास रच दिया और पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल मैच में टीम के बल्लेबाज़ों ने लुटिया डुबो दी। अफगानिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल मैच में सबसे छोटा टीम स्कोर बनाया है। अफ्रीका के सामने इस मैच में अफगानिस्तान सिर्फ 56 रनों पर ढेर हो गई।

अफ़्रीकी गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर:

टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। अफ्रीका के सामने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टीम बड़ी चुनौती थी। क्योंकि अफ़ग़ान टीम ने इस विश्वकप में कीवी टीम और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई थी। लेकिन अफ़्रीकी गेंदबाज़ों के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए। यानसन, रबाडा और नॉर्खिये की तेज़ गेंदबाज़ी के आगे अफगानिस्तान सिर्फ 56 रन पर ही सिमट गई। टी-20 में अफ्रीका के सामने यह किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर बन गया।

अफगानिस्तान का 100 रन से कम स्कोर:

1. 56 रन vs साउथ अफ्रीका (2024)
2. 72 रन vs बांग्लादेश (2014)
3. 80 रन vs साउथ अफ्रीका (2010)
4. 80 रन vs इंग्लैंड (2012)

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने टी-20 क्रिकेट में किया बड़ा उलटफेर, पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया

Tags :

.