मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

SA vs BAN T20 WC: टी-20 विश्वकप में आज अफ्रीका की बांग्लादेश से होगी भिड़ंत, जानें मैच से जुड़ी जानकारियां

SA vs BAN T20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप में सोमवार यानी आज अफ्रीका की बांग्लादेश से भिड़ंत होगी। इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका ने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की। जबकि बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका को हराकर...
06:50 PM Jun 10, 2024 IST | Surya Soni

SA vs BAN T20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप में सोमवार यानी आज अफ्रीका की बांग्लादेश से भिड़ंत होगी। इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका ने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की। जबकि बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर किया। इस बार विश्वकप में न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम की पिच काफी सुर्ख़ियों में रही है। इस पिच पर अभी तक हाई-स्कोरिंग मुकाबला (SA vs BAN T20 WC) देखने को नहीं मिला है। गेंदबाज़ों के लिए मददगार इन पिचों पर बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों की हालत ख़राब नज़र आई।

तेज़ गेंदबाज़ी अफ्रीका की ताकत:

बता दें इस विश्वकप में अफ्रीका की ताकत उनकी गेंदबाज़ी आक्रमण दिखाई दे रही है। साउथ अफ्रीका की टीम में कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, मार्को यानसन और बार्टमेन जैसे तेज गेंदबाज शामिल है। जो अपनी गति के साथ स्विंग से बल्लेबाज़ों को मुश्किल में डाल देते हैं। लेकिन अफ्रीका के बल्लेबाज़ पहले दोनों मैचों में काफी संघर्ष करते नज़र आए हैं। नीदरलैंड के खिलाफ तो टीम की फजीहत होते-होते रह गई। ऐसे में बांग्लादेश की टीम श्रीलंका को मात देकर एक बार फिर उलटफेर करना चाहेगी।

बांग्लादेश को पहली जीत का इंतज़ार:

टी-20 क्रिकेट में बांग्लादेश ने दुनिया की तमाम बड़ी टीमों को हराया है। लेकिन अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश का प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा है। टी-20 इतिहास में आज तक बांग्लादेश की टीम अफ्रीका को हरा नहीं पाई है। बता दें दोनों टीमों के बीच अब तक 8 मैच खेले गए हैं। इसमें अफ्रीका ने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं। जबकि टी-20 विश्वकप में दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले गए हैं। इसमें भी सभी मैच अफ्रीका ने अपने नाम किए हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

साउथ अफ्रीका : एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसान, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और ओटनील बार्टमैन।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजिद हसन, सौम्य सरकार, लिटन दास, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और तंजिम हसन साकिब।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने जो कारनामा किया वो अब इतिहास के पन्नों पर हो गया दर्ज

Tags :
BAN Score todayBAN vs SABAN vs SA 2024BAN vs SA Live ScoreBAN vs SA MatchBAN vs SA Match Today 2024BAN vs SA ScorecardICC T20 World Cup 2024SA Score TodayT20 World Cup 2024 TODAY MATCHT20 World Cup BAN vs SA

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article