साउथ अफ्रीका की टीम आज बदल पाएगी इतिहास..? या एक बार फिर न्यूज़ीलैंड के नाम होगा मैच..
SA vs NZ Head To Head: चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज लाहौर में खेला जाना हैं। इस मैच न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका (SA vs NZ Head To Head) की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट भले ही अफ्रीका को मजबूत बता रहे हैं लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम को हराना इतना आसान भी नहीं होगा। कीवी टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैं, इसके अलावा इतिहास के पन्ने पलटने पर स्थिति कीवी टीम के पक्ष में नज़र आती हैं।
न्यूज़ीलैंड को नॉकआउट में अफ्रीका कभी नहीं हरा पाई
गद्दाफी स्टेडियम की पिच थोड़ी धीमी हैं, हालांकि दुबई की तुलना में वे उतनी स्पिन नहीं करती हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों के स्पिनर कैसा प्रदर्शन करते हैं। लेकिन अगर नॉकआउट के आंकड़ों पर नज़र डाले तो पता चलता हैं कि न्यूज़ीलैंड की टीम को अफ्रीका की टीम कभी नहीं हरा पाई हैं। आईसीसी टूर्नामेंट में अब तक दक्षिण अफ्रीका ने नॉक-आउट में न्यूजीलैंड को नहीं हराया है। इसके अलावा भी कीवी टीम का पलड़ा आईसीसी टूर्नामेंट में हमेशा ही भारी रहा हैं।
खिताबी मुकाबला भारत से होगा
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआती संस्करणों में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका इसे जीतने में सफल रही थीं। लेकिन तब से समय काफी आगे जा चुका है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। आज साउथ अफ्रीका वर्सेस न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में जो भी जीतेगा, उसकी फाइनल में भारत से टक्कर होगी। खिताबी मुकाबला 9 मार्च को दुबई में आयोजित होगा। भारत ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
अफ्रीका: रायन रिकलटन, तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान दर दुसें, एडन मारक्रम/ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी
न्यूज़ीलैंड: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम, ग्लेन फ़िलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमीसन, मैट हेनरी, विलियम ओ'रुर्क
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने