अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीत्जके ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में कर दिया ये बड़ा कारनामा

Matthew Breetzke Century: क्रिकेट का पहला मैच हर खिलाड़ी के लिए काफी ख़ास होता है। उस मैच में अगर कोई खिलाड़ी कुछ खास कारनामा कर देता है तो वो हमेशा के लिए याद रखा जाता है। अब अफ्रीका के लिए...
अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीत्जके ने रचा इतिहास  वनडे क्रिकेट में कर दिया ये बड़ा कारनामा

Matthew Breetzke Century: क्रिकेट का पहला मैच हर खिलाड़ी के लिए काफी ख़ास होता है। उस मैच में अगर कोई खिलाड़ी कुछ खास कारनामा कर देता है तो वो हमेशा के लिए याद रखा जाता है। अब अफ्रीका के लिए अपना डेब्यू मैच खेलने वाले मैथ्यू ब्रीत्जके (Matthew Breetzke Century) ने भी बड़ा कारनामा कर दिया। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही दुनिया में वनडे प्रारूप में डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

पहले वनडे में खेली 150 रनों की पारी

त्रिकोणीय शृंखला के दौरान दक्षिण अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज़ मैथ्यू ब्रीत्जके न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर तहलका मचा दिया। मैथ्यू ब्रीत्जके ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में यादगार शतक जमाया। उन्होंने वनडे डेब्यू पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। ब्रीत्जके की शानदार पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 304 रन बनाए। इस पारी में ब्रीत्जके ने 148 गेंदों में 11 चौके और पांच छक्के की मदद 150 रन बनाए।

डेसमंड हेंस का रिकॉर्ड टूट गया

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस मैच में मैथ्यू ब्रीत्जके ने इतिहास रचते हुए बड़ा कारनामा कर दिया। वो वनडे क्रिकेट के पहले मैच में 150 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज डेसमंड हेंस के 148 रन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 150 रनों की पारी के साथ इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले वनडे मैच में 150 रनों की शानदार पारी खेली और इस प्रारूप में डेब्यू मैच में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :

.