मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ी खुशखबरी, संजू सैमसन की फिटनेस पर आया अपडेट सामने

Sanju Samson: आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत में अब महज कुछ ही दिन शेष रहे गए हैं। आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की...
08:55 PM Mar 15, 2025 IST | Akbar Mansuri

Sanju Samson: आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत में अब महज कुछ ही दिन शेष रहे गए हैं। आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन चोटिल हो गए थे और अब उनकी फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने बैटिंग टेस्ट पास कर लिया है।

सैमसन की हुई उंगली की सर्जरी

टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के दौरान दाएं हाथ की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब उन्हें जल्द ही मैच फिट घोषित किया जा सकता है। ऐसा समझा जाता है कि उन्होंने अपनी बैटिंग के लिए फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। संजू सैमसन को अगर विकेटकीपिंग की अनुमति नहीं मिलती है तो ध्रुव जुरेल टीम के लिए आईपीएल में यह काम कर सकते हैं।

पहले ही मैच में खेलते आ सकते हैं नज़र

बता दें राजस्थान रॉयल्स के लिए राहत की खबर है कि उनके कप्तान संजू सैमसन जल्द ही फिट होकर टीम से जुड़ सकते हैं। पहले ऐसी अटकलें थीं कि वह आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं, लेकिन अब उनकी वापसी की उम्मीद बढ़ गई है। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान संजू सैमसन चोटिल हो गए थे।

आईपीएल का शानदार करियर

संजू सैमसन का आईपीएल में बेहद शानदार करियर रहा है। अब तक वह इस लीग में 167 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 138.97 की स्ट्राइक रेट और 30.69 की औसत से 4419 रन बनाए हैं। सैमसन ने आईपीएल में 25 अर्धशतक और 3 शतक जड़े हैं, जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 119 रन है। अगले सीजन में राजस्थान की टीम को सैमसन से काफी उम्मीद रहेगी।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Tags :
CRICKET NEWSDhruv Jurelfitness update of sanju samsonipl 2025Rajasthan Royalssanju fitnees updatesanju samson

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article