संजू सैमसन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल टीम की कमान सौंपी
Sanju Samson Captain: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में बड़ा धमाका करने वाले संजू सैमसन को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। पिछले काफी समय संजू सैमसन (Sanju Samson Captain) को टीम इंडिया में लगातार खेलने का मौका नहीं मिला। अब जब उनको लगातार खेलने का मौका मिला तो उन्होंने पिछले पांच मैचों में तीन टी-20 शतक जड़कर तहलका मचा दिया। अब भारतीय घरेलू टूर्नामेंट के लिए सैमसन को बड़ा जिम्मा दिया गया है।
केरल टीम की कमान सौंपी:
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेगी। इस टेस्ट सीरीज में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है। ऐसे में अब वो घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना दमखम दिखाते हुए नज़र आएंगे। इस टूर्नामेंट में केरल की टीम ने संजू सैमसन को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। जबकि रणजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले जलज सक्सेना को टीम में जगह मिली है।
श्रेयस गोपाल को नहीं मिली जगह:
केरल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में श्रेयस गोपाल का नाम नहीं होना क्रिकेट फैन्स को हैरान करने वाला फैसला नज़र आया है। पिछले साल वह केरल का हिस्सा थे। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आखिरी सीजन में 12 विकेट चटकाए थे। लेकिन इस बार उनको टीम में जगह नहीं मिली। बता दें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में केरल टीम ग्रुप ई शामिल की गई है। केरल के अलावा इस ग्रुप में महाराष्ट्र, नागालैंड, मुंबई, गोवा और आंध्र टीम शामिल है।
केरल की टीम इस प्रकार होगी:-
संजू सैमसन (कप्तान), सचिन बेबी, रोहन कुन्नूमल, जलज सक्सेना, विष्णु विनोद, मोहम्मद अजरुद्दीन, बसिल थम्पी, एस निजार, अब्दुल बासित, ए स्कारिया, अजनस ईएम, सिजोमन जोसेफ, मिधुन एस, वैसाख चंद्रन, विनोद कुमार सीवी, बसिल एनपी, शराफुद्दीन और निधीश।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी की होगी छुट्टी!, इस पूर्व खिलाड़ी को मिलेगी ये जिम्मेदारी