SCO vs AUS 2nd T20: जोश इंग्लिस ने जड़ा धमाकेदार शतक, ऑस्ट्रेलिया ने 70 रनों से जीता दूसरा टी-20
SCO vs AUS 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच दूसरे टी-20 में जोश इंग्लिस का तूफानी शतक देखने को मिला। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया (SCO vs AUS 2nd T20) ने दूसरे टी-20 में स्कॉटलैंड को 70 रनों से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। फिलहाल सीरीज का आखिरी और तीसरा टी-20 मैच खेला जाना बाकी है। दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 126 रनों पर ढेर हो गई।
जोश इंग्लिश का तूफानी शतक:
स्कॉटलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी की। पिछले मैच के हीरो हेड इस मैच में जीरो साबित हुए। वो पहले ही गेंद पर बिना खाते खोले आउट हो गए। टॉस हारने के बाद टॉस हारने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने अपने 20 ओवर में 4 खोकर 196 रन बनाए। इसमें जोश इंग्लिश का तूफानी शतक शामिल रहा। जोश इंग्लिश ने 49 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 7 चौके और इतने ही छक्के निकले। उनके अलावा कैमरून ग्रीन ने 29 गेंदों पर 36 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 रनों के पास पहुंचा दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने 70 रनों से जीता मैच:
इस मैच में स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ों की एक बार फिर जमकर धुनाई हुई। लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम 200 रनों का स्कोर नहीं बना पाई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने स्कॉटलैंड का बुरा हाल कर दिया। स्कॉटलैंड की पूरी टीम 16.4 ओवर में सिर्फ 126 रन पर ढेर हो गई। स्कॉटलैंड की तरफ ब्रैंडन मैकमुलेन ने 59 रनों की पारी खेली। जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें: Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक में लगी मेडल्स की झड़ी, सचिन सरजेराव ने दिलाया 21वां पदक