ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले शेफाली वर्मा का बड़ा बयान, कहीं ये बड़ी बात...

Womens T20 World Cup: महिला टी-20 विश्वकप का रोमांच चरम पर पहुंच गया है। सेमीफाइनल के लिए ग्रुप ए में ज्यादा कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। यूएई (Womens T20 World Cup) में खेले जा रहे नौवें महिला टी-20...
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले शेफाली वर्मा का बड़ा बयान  कहीं ये बड़ी बात

Womens T20 World Cup: महिला टी-20 विश्वकप का रोमांच चरम पर पहुंच गया है। सेमीफाइनल के लिए ग्रुप ए में ज्यादा कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। यूएई (Womens T20 World Cup) में खेले जा रहे नौवें महिला टी-20 विश्वकप में 13 अक्टूबर को टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत के सामने छह बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम बड़ी चुनौती रहेगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया की ओपनर शेफाली वर्मा ने प्रतिक्रिया दी है।

शेफाली वर्मा का बड़ा बयान सामने आया:

बता दें शारजाह के मैदान टीम इंडिया का सामना विश्व की सबसे मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच 13 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच को लेकर शेफाली वर्मा का बड़ा बयान दिया है। शेफाली वर्मा ने कहा कि ''हम पहले से तय करके नहीं जाते हैं कि मैच में क्या होने वाला है। हम बस टीम को एक अच्छी शुरुआत देने की कोशिश करते हैं हमारा लक्ष्य स्कोरबोर्ड पर एक अच्छा स्कोर बनाने का रहता हैं।''

सेमीफाइनल की रेस दिलचस्प:

बता दें इस महिला टी-20 विश्वकप में ग्रुप ए में श्रीलंका को छोड़कर चारों टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है।
इसके चलते सेमीफाइनल की रेस काफी दिलचस्प हो गई है। भारत इस टूर्नामेंट के ग्रुप ए में है। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया 4 अंक के साथ पहले नंबर पर है। उसका सेमीफाइनल खेलना लगभग तय है। वहीं दूसरे स्थान के लिए भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला है।

भारत को जीतना होगा आखिरी मैच:

बता दें फिलहाल टीम इंडिया को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए अपना आखिरी मैच जीतना होगा। या फिर टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड की एक हार से सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है। न्यूज़ीलैंड की टीम के अभी दो मैच बाकी है। इसमें एक मैच श्रीलंका और एक मैच पाकिस्तान के खिलाफ होना है। इन दोनों टीमों को कीवी टीम हारने का माद्दा रखती है।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत, 82 रन से जीता मुकाबला

Tags :

.