पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों पर गिरी गाज, आईसीसी ने लगाया जुर्माना लगाया

ICC Code of Conduct: ट्राई सीरीज के फाइनल मैच से पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा हैं। पाकिस्तान टीम के तीन खिलाड़ियों (ICC Code of Conduct) के खिलाफ आईसीसी ने बड़ा एक्शन लेते हुए बड़ा जुर्माना लगाया हैं।...
पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों पर गिरी गाज  आईसीसी ने लगाया जुर्माना लगाया

ICC Code of Conduct: ट्राई सीरीज के फाइनल मैच से पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा हैं। पाकिस्तान टीम के तीन खिलाड़ियों (ICC Code of Conduct) के खिलाफ आईसीसी ने बड़ा एक्शन लेते हुए बड़ा जुर्माना लगाया हैं। बता दें पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज में अपना आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। जिसमें तीन पाकिस्तान खिलाड़ियों का मैच के दौरान आचरण सही नहीं रहा। जिसको लेकर अब आईसीसी ने बड़ा एक्शन लेते हुए तीनों के खिलाफ जुर्माना लगाया हैं।

तीन खिलाड़ियों पर गिरी गाज

बता दें आईसीसी के नियम के तहत मैच के दौरान कोई खिलाड़ी विपक्षी टीम से जब गलत आचरण करता हैं तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाने का प्रावधान हैं। इस मैच के दौरान ऐसी घटना हुई जिसमें तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपने व्यवहार से क्रिकेट को शर्मसार किया था। पहले शाहीन अफरीदी अफ्रीकी बल्लेबाज मैथ्यूज ब्रीट्जके से भिड़े थे। उसके बाद अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा को रन आउट कर सऊद शकील और कामरान गुलाम ने गुस्सा निकाला था।

आईसीसी ने लगाया जुर्माना लगाया

इस मैच में गलत आचरण करने पर अफरीदी पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। जबकि सऊद शकील और कामरान गुलाम के ऊपर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। दोनों खिलाड़ियों को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया।

न्यूज़ीलैंड से होगा फाइनल मैच

बता दें ट्राई सीरीज में अफ्रीका की टीम को लगातार दो हार के बाद सीरीज से बाहर होना पड़ा। अब इस ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान का शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड से मुकाबला होगा। न्यूज़ीलैंड ने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज करते हुए पहले फाइनल में जगह बना ली थी। अब पाकिस्तान की टीम फाइनल में कीवी टीम से पहले मैच में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :

.