मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

दूसरे टेस्ट से पहले बांग्‍लादेश को लगा तगड़ा झटका!, शाकिब अल हसन को लगी चोट

Shakib Al Hasan Injury: बांग्लादेश की टीम के लिए कानपुर टेस्ट से पहले बुरी खबर है। टीम के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan Injury) चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनका दूसरे टेस्ट मैच में खेलना...
06:45 PM Sep 23, 2024 IST | Akbar Mansuri

Shakib Al Hasan Injury: बांग्लादेश की टीम के लिए कानपुर टेस्ट से पहले बुरी खबर है। टीम के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan Injury) चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनका दूसरे टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल नज़र आ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार कानपुर टेस्ट में शाकिब अल हसन नहीं खेलेंगे। सीरीज में पिछड़ने के बाद बांग्लादेश टीम के लिए ऐसे बड़ा झटका माना जा रहा है।

बुमराह की गेंद लगी थी चोट:

शाकिब अल हसन को चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते समय चोट लगी थी। जसप्रीत बुमराह की एक गेंद बाउंस होने के साथ उनकी उंगली के जाकर लगी। जिसके बाद उनकी उंगली से खून आने लग गया था। अब खबर मिल रही है कि अभी शाकिब की उंगली की चोट ठीक नहीं हुई है। वह फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।

चोट के बाद भी की थी गेंदबाज़ी:

बता दें बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक मैच खेलने वाले शाकिब अल हसन ने चोट के बावजूद गेंदबाज़ी की थी। जिसके चलते उन्हें अब ज्यादा परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। बांग्लादेश के सिलेक्‍टर हन्नान सरकार ने शाकिब की चोट को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि '' कानपुर टेस्ट में शाकिब के खेलने पर अगले एक-दो दिन में पूरी तरह साफ़ हो पाएगा।''

चेन्‍नई टेस्‍ट में नहीं रहा अच्छा प्रदर्शन:

टीम इंडिया के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में शाकिब अल हसन कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए। दोनों ही पारियों में वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। जबकि गेंदबाज़ी में भी शाकिब का खराब प्रदर्शन देखने को मिला। दोनों पारियों में उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। बता दें सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत 27 सितंबर से होगी।

ये भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज

Tags :
IND vs BAN 2nd TestIndia Vs BangladeshIndia vs Bangladesh 2nd TestShakib Al HasanShakib Al Hasan finger injuryShakib Al Hasan injuryShakib Al hsan news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article