क्रिकेट के मैदान पर जल्द होगी टीम इंडिया इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, आईपीएल में लगी थी चोट
Shardul Thakur Irani Trophy: टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार है। पिछले काफी समय से चोट के कारण क्रिकेट (Shardul Thakur Irani Trophy) के मैदान से चल रहे शार्दुल अगले कुछ महीनों में क्रिकेट के मैदान पर नज़र आएंगे। बता दें आईपीएल 2024 के दौरान उन्हें चोट लग गई थी, जिसके बाद से वो इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए। अब उनकी वापसी को लेकर इस अपडेट से फैंस को ख़ुशी मिली है।
शार्दुल की टखने की सर्जरी:
बता दें आईपीएल में उन्हें चोट लग गई थी। जिसके बाद से वो क्रिकेट के मैदान पर नज़र नहीं आए। जून के महीने में शार्दुल ठाकुर के टखने की सर्जरी हुई थी। आईपीएल में चोट के बाद अब वो ईरानी कप के जरिए वापसी कर सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हुए उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। पिछले रणजी ट्रॉफी में उनका खिताब दिलाने में अहम योगदान रहा था।
साउथ अफ्रीका दौरे गए थे शार्दुल:
टीम इंडिया के लिए शार्दुल ने पिछले एक साल से अधिक समय से कोई मुकाबला नहीं खेला है। पिछले साल वो साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम का हिस्सा थे। फिलहाल वो घरेलू क्रिकेट के जरिये अपनी फिटनेस में सुधार करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरानी कप के इस सीजन में उनकी वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। इस कप में वो मुंबई के लिए खेलते नज़र आ सकते हैं।
रणजी में दिखाया था दम:
शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सभी हैरान किया था। रणजी में उन्होंने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया था। बल्लेबाज़ी की बात करें तो उन्होंने एक शतक की मदद से 255 रन बनाए थे। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए ठाकुर ने 16 विकेट भी चटकाए थे।
ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक