मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

शारजाह के मैदान ने रचा इतिहास, 300 मैचों की मेजबानी करने वाला बना दुनिया का पहला स्टेडियम

Sharjah Cricket Stadium: क्रिकेट के खेल में मैदान का भी बड़ा अहम रोल होता है। दुनियाभर में कई ऐसे ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड हैं, जो काफी यादें समेटे हुए हैं। यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम ने एक ख़ास मुकाम हासिल कर...
09:31 PM Nov 06, 2024 IST | Akbar Mansuri

Sharjah Cricket Stadium: क्रिकेट के खेल में मैदान का भी बड़ा अहम रोल होता है। दुनियाभर में कई ऐसे ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड हैं, जो काफी यादें समेटे हुए हैं। यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम ने एक ख़ास मुकाम हासिल कर लिया। बता दें बुधवार यानी शारजाह के मैदान (Sharjah Cricket Stadium) पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने हैं। इस मैच में टॉस के साथ एक नया इतिहास लिखा गया। शारजाह के मैदान पर यह 300वां इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा हैं।

दुनिया का पहला स्टेडियम:

शारजाह से बड़े-बड़े दुनिया में कई मैदान मौजूद हैं। इसमें लॉर्ड्स से लेकर मेलबर्न का मैदान शामिल हैं। लेकिन 300 मैचों की मेजबानी करने वाला दुनिया का एकमात्र स्टेडियम शारजाह का ही हैं। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा पहला वनडे इस मैदान का 300वां इंटरनेशनल मैच हो गया है। इससे पहले किसी भी मैदान पर 300 मुकाबले नहीं खेले गए हैं। शारजाह का ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम पर यह ऐतिहासिक मैच खेला गया हैं।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दूसरे नंबर पर:

बता दें क्रिकेट के खेल में कई मैदान आज भी खिलाड़ियों की पहली पसंद बने हुए हैं। सबसे ज्यादा मैच के मामले में शारजाह के बाद ऑस्ट्रेलिया का सिडनी मैदान का नम्बर आता हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अभी तक 291 वनडे मैच खेले गए हैं। जबकि इस लिस्ट में 287 मैचों के साथ तीसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया का का ही मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड मौजूद हैं। जबकि ज़िम्बाब्वे का हरारे स्पोर्ट्स क्लब 267 मैचों के साथ चौथे स्थान पर सूची में शामिल है।

सबसे ज्यादा वनडे मैचों की मेजबानी वाले मैदान:

1. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम - 300 मैच
2. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड - 291 मैच
3. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड - 287 मैच
4. हरारे स्पोर्ट्स क्लब - 267 मैच
5. लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम - 267 मैच

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत, 82 रन से जीता मुकाबला

Tags :
AFG vs BAN 1st ODIAfghanistan cricket teamBangladesh Cricket teamSharjah 300 international matchesSharjah Cricket GroundSharjah cricket stadiumSharjah Cricket Stadium hindiSharjah Cricket Stadium newsSharjah stadium 300 matches

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article