मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

शुभमन गिल बने वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज़, बाबर आज़म का ताज छीना

ICC ODI Batsman: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है। आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग (ICC ODI Batsman) में शुभमन गिल ने बड़ा धमाका करते हुए पहला स्थान...
04:48 PM Feb 19, 2025 IST | Akbar Mansuri

ICC ODI Batsman: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है। आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग (ICC ODI Batsman) में शुभमन गिल ने बड़ा धमाका करते हुए पहला स्थान काबिज किया है। भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल आईसीसी की ODI बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर आ गए हैं। गिल ने इस मामले में पाकिस्तान के बाबर आज़म को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल किया है।

796 अंकों के पहले नंबर पर पहुंचे

ICC ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की, इसमें गिल 796 अंकों के साथ शुभमन गिल पहले स्थान पर काबिज हुए। उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को पीछे छोड़ा, जो अब खिसककर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 761 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इस समय गिल जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और वो चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए सबसे उपयुक्त बल्लेबाज़ साबित हो सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार किया

हाल ही में हुई इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने नागपुर में खेले गए पहले मैच में 87 और कटक वनडे में 60 रन बनाए थे। अहमदाबाद में खेले गए तीसरे व अंतिम मैच में शतक जड़ा था। उन्होंने 112 रनों की पारी खेली थी। ODI करियर की बात करें तो उन्होंने 50 मैचों में 2587 रन बनाए हैं, इसमें 7 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।

टॉप 10 में 4 बल्लेबाज़ भारत के शामिल

ICC वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में 4 भारतीय शामिल हैं. रोहित शर्मा 761 अंकों के साथ तीसरे और विराट कोहली 727 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं। हालांकि ताजा रैंकिंग में दोनों के स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लिस्ट में 9वें नंबर पर श्रेयस अय्यर है, उनके 679 अंक हैं।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
babar azamChampions Trophy 2025icc rankingsIndian Cricket TeamMens ODI Batting RankingsRohit Sharmashubman gillTeam India

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article